'सेवा पखवाड़ा' के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण

नई दिल्ली, 29 सितंबर(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू हुए 'सेवा पखवाड़ा' के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर पौधरोपण अभियान चला रहे हैं।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य वातावरण को शुद्ध रखना और हरियाली को बढ़ावा देना है, ताकि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सके।
इसी कड़ी में, मुल्तान नगर स्थित डीडीए पार्क में भाजपा विधायक करनैल सिंह के नेतृत्व में एक व्यापक पौधरोपण अभियान आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने 'एक पेड़ मां के नाम' थीम के तहत अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाए।
कार्यकर्ताओं के अनुसार, यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि पीएम मोदी के स्वच्छ और हरित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में भी एक प्रेरणादायक प्रयास है। करनैल सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ऑक्सीजन खरीदी नहीं जा सकती, लेकिन हम पौधे लगाकर भरपाई कर सकते हैं। आज पौधरोपण कर हम लोग ऑक्सीजन की फैक्ट्री ही लगा रहे हैं, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को कोई दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के धरातल पर काम करने की प्रेरणा से हम कार्यकर्ता 'सेवा पखवाड़ा' के तहत लाखों पौधे लगा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के बाद स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। 'सेवा पखवाड़ा' के तहत भाजपा द्वारा पूरे देश में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुल्तान नगर के डीडीए पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में कई स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विधायक करनैल सिंह ने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण के लिए, बल्कि हमारी माताओं के प्रति सम्मान और पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ और हरे-भरे भारत के निर्माण के लिए समर्पित है।
Created On :   29 Sept 2025 6:21 PM IST