केंद्र पर प्रियंका चतुर्वेदी का तीखा प्रहार, महाराष्ट्र को राहत पैकेज नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र में भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोई राहत पैकेज नहीं दिया। उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र को हर बार दरकिनार क्‍यों किया जाता है।

मुंबई, 29 सितंबर (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र में भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोई राहत पैकेज नहीं दिया। उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र को हर बार दरकिनार क्‍यों किया जाता है।

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में भारी बारिश से जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है, किसान परेशान हैं। केंद्र सरकार ने अब तक कोई राहत पैकेज महाराष्ट्र को नहीं दिया है।

उन्होंने कहा कि आर्थिक दृष्टि से मजबूत राज्य होने के बावजूद महाराष्ट्र और मुंबई की मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जाता है। उन्होंने पूछा कि क्या केंद्र ने क्लाइमेट चेंज से लड़ने के लिए कोई ब्लूप्रिंट या विशेषज्ञ समिति गठित की है। सरकार सिर्फ चुनाव और क्रिकेट पर ट्वीट करने की बजाय इस मुद्दे पर भी ध्यान कब देगी? इसकी पूरी जिम्‍मेदारी केंद्र और राज्‍य सरकार की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की किताब का फोरवर्ड लिखा है। इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत समीकरण काफी मजबूत हैं।

उन्होंने “इंडिया एडिशन” में अपना वक्तव्य रखा है और फॉरवर्ड भी लिखा है, जिससे देश की अंतरराष्ट्रीय छवि मजबूत हुई है। प्रियंका चतुर्वेदी का मानना है कि यह प्रयास भारत की विदेश नीति और रणनीतिक रिश्तों को आगे बढ़ाने में मददगार है। उन्होंने जोर दिया कि इसके साथ ही इन संबंधों का विश्लेषण और चिंतन जरूरी है ताकि देश को वैश्विक मंच पर उचित पहचान और मजबूती मिले।

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने विजय की करूर रैली में हुई भगदड़ को लेकर कहा कि देश में जहां-जहां बड़ी भीड़ इकट्ठी की जाती है, चाहे फिल्म स्टार हों, नेता हों या धर्मगुरु, वहां भगदड़ जैसी घटनाओं में मासूम लोगों की जानें जाती हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों को परमिशन देते समय कानून-व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा जाता। जिन लोगों को लोग भगवान बनाकर पूजते हैं, वही कठिन समय में भाग खड़े होते हैं और जनता खामियाजा भुगतती है। उन्होंने अपील की कि लोग अपने जीवन को खतरे में डालकर भीड़ न करें और सरकार को ऐसे आयोजनों पर सख्त नियम बनाने चाहिए ताकि निष्पक्ष जांच और पीड़ितों को न्याय मिल सके।

प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री मोदी के एशिया कप में भारत की जीत पर किए गए ट्वीट को लेकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की तुलना एशिया कप से करना दुर्भाग्‍यपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को एक कड़ा जवाब था, जिसने आतंकवाद को बढ़ावा दिया और हमारे देश पर हमले कर निर्दोष नागरिकों की जान ली। इसमें कई जवान शहीद हुए, जिन्होंने देशहित में बलिदान दिया।

इसकी तुलना एक क्रिकेट मैच से करना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह केवल मनोरंजन मात्र था, जिसका लाभ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और प्रसारकों को मिला। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शौर्य और बलिदान का प्रतीक है, जबकि क्रिकेट महज एक खेल है जिसकी तुलना शहीदों के बलिदान से नहीं हो सकती।

Created On :   29 Sept 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story