महाराष्ट्र कल्याण के लोगों ने कहा, जीएसटी रिफॉर्म से हो रहा लाभ

महाराष्ट्र कल्याण के लोगों ने कहा, जीएसटी रिफॉर्म से हो रहा लाभ
पीएम मोदी ने दशहरा-दीवापली से पहले देशवासियों को जीएसटी रिफॉर्म का तोहफा दिया। 22 सितंबर से जीएसटी स्लैब में आई कमी से उत्पादों के दामों में गिरावट आई है। जिसका सीधा असर बाजारों में देखने को मिल रही है। लोग जो पहले बाजार में खरीदारी करने से बचते थे, वे अब खदीदारी करने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं।

कल्याण, 29 सितंबर (आईएएनएस)। पीएम मोदी ने दशहरा-दीवापली से पहले देशवासियों को जीएसटी रिफॉर्म का तोहफा दिया। 22 सितंबर से जीएसटी स्लैब में आई कमी से उत्पादों के दामों में गिरावट आई है। जिसका सीधा असर बाजारों में देखने को मिल रही है। लोग जो पहले बाजार में खरीदारी करने से बचते थे, वे अब खदीदारी करने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के कल्याण में जीएसटी रिफॉर्म को लेकर व्यापारियों और आम लोगों में खुशी की लहर है। लोगों का मानना है कि पीएम मोदी ने त्योहार के सीजन में बचत उत्सव मनाने का मौका दिया है। हम तहे दिल से पीएम मोदी का आभार जताते हैं। जीएसटी रिफॉर्म से बाजारों में रौनक बढ़ी है और दुकानदारों का कहना है कि टैक्स कम होने से ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब पहले की तुलना में उत्पाद आसानी से बिक रहे हैं, जिससे व्यापारियों की आय बढ़ी है और उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ भी कम हुआ है।

जीएसटी में कमी से रसोई के सामान, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और बच्चों की जरूरतों की चीजें सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं। इससे महिलाओं को न केवल राहत मिली है, बल्कि उनकी बचत की गुंजाइश भी बढ़ी है। महिलाओं का कहना है कि पहले जरूरी खर्च और बचत के बीच संतुलन बनाना मुश्किल था, लेकिन अब जीएसटी में कमी से घरेलू बजट पर सकारात्मक असर पड़ा है।

खरीदारी कर रहे अनिल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि जीएसटी में कमी से हमें काफी लाभ हो रहा है। हर आम आदमी खुश है। पहले जिन उत्पादों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था, वे अब 5 प्रतिशत की दर पर उपलब्ध हैं। यह हमारे लिए अच्छा सौदा है और जनता के लिए फायदेमंद है। हम प्रधानमंत्री मोदी को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। बचत उत्सव तो बनता है, और हम इसे मना रहे हैं।

दुकानदार स्वपनिल ने बताया कि जीएसटी सुधारों से बड़े उत्पादों, जैसे एलईडी और एसी की कीमतों में कमी आई है। इससे ग्राहकों की खरीदारी में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि लोग अब अधिक संख्या में खरीदारी के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं। जीएसटी में कमी के बाद व्यापार में तेजी आई है। बचत उत्सव मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म का फैसला पीएम मोदी की ओर से सराहनीय है। इससे घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

Created On :   29 Sept 2025 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story