'महाकाली' में असुर गुरु शुक्राचार्य का किरदार निभाएंगे अक्षय खन्ना, मेकर्स ने जारी किया फर्स्ट लुक

महाकाली में असुर गुरु शुक्राचार्य का किरदार निभाएंगे अक्षय खन्ना, मेकर्स ने जारी किया फर्स्ट लुक
फिल्मों की दुनिया में नई कहानियां और नए किरदार दर्शकों का दिल जीतते हैं। ऐसी ही एक फिल्म 'महाकाली' है, जो इस समय चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म न सिर्फ अपनी कहानी के लिए खास है, बल्कि इसमें बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अक्षय खन्ना की तेलुगु सिनेमा में पहली बड़ी एंट्री भी देखने को मिल रही है। 'महाकाली' फिल्म को लेकर जब से खबर आई है, फिल्म प्रेमियों में उत्सुकता देखने को मिली है।

चेन्नई, 30 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्मों की दुनिया में नई कहानियां और नए किरदार दर्शकों का दिल जीतते हैं। ऐसी ही एक फिल्म 'महाकाली' है, जो इस समय चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म न सिर्फ अपनी कहानी के लिए खास है, बल्कि इसमें बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अक्षय खन्ना की तेलुगु सिनेमा में पहली बड़ी एंट्री भी देखने को मिल रही है। 'महाकाली' फिल्म को लेकर जब से खबर आई है, फिल्म प्रेमियों में उत्सुकता देखने को मिली है।

यह फिल्म प्रशांत वर्मा के बनाए हुए प्रशांत वर्मा सिनेमेटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) का हिस्सा है।

फिल्म के मेकर्स ने अक्षय खन्ना के किरदार से पर्दा उठाते हुए उनका फर्स्ट लुक पोस्ट किया और बताया कि वह 'महाकाली' में असुर गुरु शुक्राचार्य की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह किरदार अक्षय के लिए बिल्कुल नया और अनोखा अनुभव होगा।

पोस्टर में अक्षय का लुक बेहद खास है। उनका पहनावा साधु जैसा है- लंबे सफेद बाल, दाढ़ी, गहरी और चमकदार आंखों के साथ इस किरदार में विवेक और शक्ति दोनों की झलक मिल रही है।

इस पोस्टर को पोस्ट करते हुए निर्देशक प्रशांत ने लिखा, "देवताओं की छाया में, विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी। 'महाकाली' में शाश्वत असुर गुरु शुक्राचार्य के रूप में अक्षय खन्ना हैं।"

शुक्राचार्य हिंदू पौराणिक कथाओं में एक अत्यंत सम्मानित गुरु माने जाते हैं, जो असुरों के मार्गदर्शक हैं। उनके पास मृता-संजिवनी मंत्र है, जिसे जीवन वापस लाने की शक्ति कहा जाता है। अक्षय खन्ना इस किरदार में गुरु की आध्यात्मिक शांति के साथ-साथ उनके अंदर छिपी रणनीति और विद्रोह की भावनाओं को दर्शाते दिखेंगे।

मेकर्स ने बताया कि यह फिल्म एक महिला सुपरहीरो की कहानी है, जो पहली बार बड़े पर्दे पर प्रस्तुत की जा रही है। इसकी कहानी एक मजबूत महिला नायक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बुराई को खत्म करने का साहस रखती है। इस फिल्म में महिलाओं की शक्ति और वीरता को दर्शाया जाएगा, जो एक अलग तरह का अनुभव होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Sept 2025 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story