पीएम मोदी, अमित शाह ने देशवासियों को दी महानवमी की शुभकामनाएं

पीएम मोदी, अमित शाह ने देशवासियों को दी महानवमी की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने बुधवार को देशवासियों को महानवमी की शुभकामनाएं दीं।

नई दिल्ली,1 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने बुधवार को देशवासियों को महानवमी की शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। नवरात्रि का यह शुभ अवसर हर किसी के लिए सौभाग्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए, यही कामना है।

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में सुर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में देवी भजन, जगजननी के दर्शन नाम का वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें मातारानी के भजनों को सुर कोकिला ने अपनी शानदार आवाज दी है।

महानवमी की शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि महानवमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि पावन 'महानवमी' की सभी श्रद्धालुओं, भक्तों और प्रदेशवासियों को अनंत शुभकामनाएं। अष्ट सिद्धि, नौ निधियों की प्रदाता, करुणामयी मां दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की कृपा से सभी को सुयशपूर्ण जीवन, समृद्धि व आरोग्यता प्राप्त हो एवं उनकी कृपा चराचर जगत पर बनी रहे, यही कामना है। जय मां सिद्धिदात्री।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि आप सभी को पावन महानवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जगत जननी मां जगदंबा के नवम स्वरूप, सर्वसिद्धियां प्रदान करने वाली मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों पर अपनी असीम कृपा की अनवरत वर्षा करती रहें। हर घर-आंगन धन-धान्य से भरा रहे, सुख, समृद्धि, सौभाग्य के नव पुष्प खिलें, सबका मंगल व कल्याण हो, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों, मैया के श्रीचरणों में यही प्रार्थना करता हूं। जय मां सिद्धिदात्री।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने लिखा कि आप सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। मां का दिव्य आशीर्वाद आप सभी के जीवन में सफलता, सिद्धि, सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे।

सांसद स्वाति मालीवाल ने लिखा कि महानवमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मां की असीम शक्ति और कृपा हम सबको धर्म, साहस और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। देशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो। जय माता दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Oct 2025 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story