'ऑपरेशन तिलक' से पाकिस्तान के इरादे हुए चकनाचूर विक्रम रंधावा

जम्मू, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता विक्रम रंधावा ने एशिया कप फाइनल में भारत की शानदार जीत को 'ऑपरेशन तिलक' करार देते हुए कहा कि इसने पाकिस्तान के कुटिल इरादों को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया।
भाजपा नेता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि चाहे युद्ध का मैदान हो या खेल का, जब-जब पाकिस्तानी भारत के सामने आएंगे, उनके इरादों को चकनाचूर किया जाएगा।
रंधावा ने इस जीत को न केवल क्रिकेट की जीत, बल्कि राष्ट्र की एकता और साहस का प्रतीक बताया।
उन्होंने कहा कि युद्ध के मैदान में 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत ने दुश्मनों के दांत खट्टे किए, और अब खेल के मैदान में 'ऑपरेशन तिलक' ने पाकिस्तान के इरादों को धूल चटाई।
बता दें कि 28 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की पारी ने भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई। पाकिस्तान जो एक वक्त तक इस मैच पर हावी था, तिलक की बल्लेबाजी ने पाकिस्तान के सभी सपनों पर पानी फेर दिया।
वहीं, आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के पहले मैच में भारत की श्रीलंका पर जीत पर भाजपा नेता ने महिला टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने एशिया कप में जीत हासिल की, मुझे विश्वास है कि हमारी बहनें भी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीतेंगी।
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत को भारतीय महिला टीम के लिए शुभ संकेत बताया।
नवरात्रि के पावन अवसर पर रंधावा ने स्थानीय माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व सनातन के लिए शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है। सनातन विश्व की सबसे मजबूत ताकत है, जो हमें एकजुट और सशक्त बनाती है।
उन्होंने बताया कि माता के मंदिर में 9 दिन भक्तों के आने का सिलसिला रहता है। नवरात्रि में नवमी के दिन भक्त अपने घरों में कन्यापूजन करते हैं। मंदिरों में भक्तों की भीड़ इस बात का संकेत है कि माता के प्रति भक्तों में कितना प्रेम है। मैं माता रानी से कामना करूंगा कि अपनी कृपा जम्मू के साथ-साथ पूरे देश पर बनाए रखें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Oct 2025 6:05 PM IST