एसआईआर से लोकतंत्र में लोगों का भरोसा मजबूत होता है गुलाम अली खटाना

एसआईआर से लोकतंत्र में लोगों का भरोसा मजबूत होता है  गुलाम अली खटाना
भाजपा के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने बिहार में एसआईआर के बाद वोटर लिस्ट जारी होने पर कहा कि यह पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए आवश्यक था।

नई दिल्ली,1 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने बिहार में एसआईआर के बाद वोटर लिस्ट जारी होने पर कहा कि यह पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए आवश्यक था।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र में लोगों का भरोसा मजबूत होता है। नए मतदाता जुड़े, पलायन कर चुके लोगों के वोट हटाए गए, और डुप्लिकेट वोटों को भी हटाया गया। यह एक महत्वपूर्ण कदम है। विपक्ष बेवजह इस पर राजनीति कर रहा है। लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश की गई। बिहार की जनता समझदार है और विपक्षी दलों के बहकावे में नहीं आएगी।

आई लव मोहम्मद और बरेली विवाद पर भाजपा सांसद ने कहा कि इस्लाम शांति सिखाता है, न कि झगड़ा या दहशत। जब किसी वजह से आम लोगों की जान-माल को खतरा महसूस होता है, तो सरकार द्वारा उठाए गए कदम उचित होते हैं।

केंद्रशासित प्रदेश लेह-लद्दाख में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोग शांतिप्रिय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा दिलाया, जिलों की संख्या बढ़ाई, और महिलाओं को कार्यकारी परिषद में हिस्सेदारी दी। लेकिन कुछ लोग कांग्रेस के इशारे पर यहां के लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। सरकार को लगा कि बच्चों को जज्बात में बहकाया गया, इसलिए उचित कदम उठाए गए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 साल पूरे होने और विपक्षी दलों की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगाते हैं, उन्हें आरएसएस की बुनियादी जानकारी नहीं है। आरएसएस एक विशाल संगठन है, जो भाईचारे, युवाओं के स्वास्थ्य, और सेवा के लिए काम करता है। इसमें उच्च शिक्षित लोग निस्वार्थ भाव से काम करते हैं। आरएसएस का किसी भी धर्म से विरोध नहीं है। आरोप लगाने वालों को इसके संरक्षण और कार्यों की जानकारी नहीं है।

एशिया कप का खिताब भारतीय टीम ने जीता। लेकिन, पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी अपने साथ ट्रॉफी लेकर चले गए। अब कहा जा रहा है कि बीसीसीआई एशिया कप ट्रॉफी वापस लेने की कथित तैयारी कर रही है। इस पर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि एशिया कप में कई टीमें हिस्सा लेती हैं, अंत में दो टीमें फाइनल खेलती हैं, और भारत ने फाइनल में जीत हासिल की।

उन्होंने कहा कि ट्रॉफी एक खिलाड़ी का सम्मान है। खिलाड़ी न केवल देश का, बल्कि पूरी दुनिया का होता है। पीसीबी चीफ द्वारा ट्रॉफी वापस लेना बहुत ही निंदनीय कृत्य है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Oct 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story