मुस्लिम समाज एनडीए के साथ, नीतीश कुमार पर गहरा भरोसा उमेश कुशवाहा

पटना, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अल्पसंख्यक समाज को साधने के लिए बड़ा दांव खेला है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की।
बैठक में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी और बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि बैठक की शुरुआत स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की।
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की यह बैठक महत्वपूर्ण है। पार्टी का लक्ष्य '2025 से 30, फिर से नीतीश' के संकल्प को साकार करने का है।
कुशवाहा ने दावा किया कि मुस्लिम समाज पूरी तरह एकजुट होकर एनडीए के साथ खड़ा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आस्था रखता है।
वहीं, मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह बैठक अल्पसंख्यक समाज को लेकर बेहद अहम है। उन्होंने कहा, “चुनाव नजदीक हैं और इस बार अल्पसंख्यक मतदाताओं का जबरदस्त रुझान एनडीए और नीतीश कुमार की तरफ है। नीतीश कुमार के कामों से प्रभावित होकर अल्पसंख्यक समाज बड़े पैमाने पर हमारे साथ जुड़ रहा है। प्रदेश में एनडीए के शासन और विकास के कार्यों से जनता खुश है।”
उन्होंने आगे कहा कि जदयू कार्यकर्ता बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों के बीच मौजूद किसी भी भ्रम या गलतफहमी को दूर करेंगे। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि अल्पसंख्यक समाज के लिए प्रदेश में नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार के माध्यम से जो किया है, वह बेमिसाल है। अब इस समाज के लोगों में जागरूकता आ रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Oct 2025 9:22 PM IST