उत्तर प्रदेश रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी को सीसीईए की मंजूरी, शामली के किसानों ने निर्णय को सराहा

उत्तर प्रदेश रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी को सीसीईए की मंजूरी, शामली के किसानों ने निर्णय को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने बुधवार को मार्केटिंग सीजन 2026-27 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। इससे किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा। शामली के किसानों ने कहा कि मोदी सरकार में फसलों के दाम बढ़ रहे हैं।

शामली, 1 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने बुधवार को मार्केटिंग सीजन 2026-27 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। इससे किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा। शामली के किसानों ने कहा कि मोदी सरकार में फसलों के दाम बढ़ रहे हैं।

केंद्र सरकार के द्वारा रबी की विभिन्न फसलों पर बढ़ाई गई एमएसपी को लेकर शामली में किसानों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसानों का कहना है कि जब फसलों के दाम बढ़ते हैं तो उससे आय में वृद्धि होती है। किसानों का कहना है कि जब से मोदी सरकार आई है तब से लगातार फसलों के दाम बढ़ रहे हैं। किसान सरकार से यह अपील कर रहे हैं कि महंगाई भी काफी ज्‍यादा है और सरकार से उम्मीद करते हैं कि उसी के अनुसार भविष्य में भी फसलों के दाम बढ़ाए जाएंगे।

किसान अनुराग पंवार ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि सरकार ने रबी की फसलों पर एमएसपी बढ़ाई है। गेहूं पर 160 रुपए और सरसों पर एमएसपी 250 रुपए बढ़ाया है। तिलहन और दलहन पर भी एमएसपी की दरों में बढ़ोतरी की गई है। आज के दौर की महंगाई को देखते हुए यह रेट भी अधिक नहीं है। एमएसपी की दरों में और बढ़ोतरी की जरूरत है। हालांकि इससे भी किसानों को फायदा मिलने वाला है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत बधाई। किसानों को फसलों की लागत को देखते हुए यह अभी कम है। इससे फसलों में प्रयोग किए गए कीटनाशकों और खाद का खर्च कुछ हद तक जरूर निकल जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनने के बाद किसानों को फायदा हुआ है।

किसान मनोज पंवार ने बताया कि एमएसपी की दरों में बढ़ोतरी किसानों के हित में है। हमें मोदी सरकार से उम्‍मीद है कि अगले साल इसकी दरों में ज्‍यादा बढ़ोतरी करेगी। कुछ लोगों में गलतफहमी या भ्रम है कि मोदी सरकार किसानों के हित में काम नहीं कर रही है, जबकि ऐसा नहीं है। अगर घर में पैसे ज्‍यादा आएंगे तो खुशहाली जरूर आएगी। कुछ किसानों के बच्‍चे बाहर कमाने के लिए चले गए हैं, लेकिन जो पूरी तरह से खेती पर निर्भर हैं, उनके लिए यह बहुत अच्‍छा हुआ।

वहीं, बस्ती के किसान राममूरत चौधरी ने बताया कि यह सरकार का सराहनीय कदम है, लेकिन किसानों को मूल्य निर्धारित करने का अधिकार मिलना चाहिए। उमेश यादव ने बताया कि यह स्वागत योग्य कदम है, लेकिन सरकार को लागत के हिसाब के आधार पर बढ़ोतरी करनी चाहिए। मंगला प्रसाद मौर्य ने बताया कि एमएसपी में बढ़ोतरी होती है तो निश्‍चित रूप से किसानों के अंदर मोटिवेशन पैदा होता है। इससे किसान और ढंग से खेती करेगा, और ज्यादा पैदावार होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Oct 2025 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story