मध्‍य प्रदेश मोदी सरकार के फैसले से खुश हुए किसान, एमएसपी बढ़ोतरी को बताया ऐतिहासिक फैसला

मध्‍य प्रदेश मोदी सरकार के फैसले से खुश हुए किसान, एमएसपी बढ़ोतरी को बताया ऐतिहासिक फैसला
मोदी सरकार ने देश के किसानों के लिए नवरात्रि में तोहफा दिया है। रबी सीजन 2026-27 के लिए किसानों को गेहूं, चना और सरसों पर एमएसपी में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है।

गुना, 1 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। मोदी सरकार ने देश के किसानों के लिए नवरात्रि में तोहफा दिया है। रबी सीजन 2026-27 के लिए किसानों को गेहूं, चना और सरसों पर एमएसपी में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है।

मध्‍य प्रदेश में गुना के किसानों ने सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। किसानों ने कहा कि इससे अन्‍नदाता आर्थिक रूप से सशक्‍त बनेंगे।

किसान भवानी शंकर शर्मा ने आईएएनएस से खास बातचीत में पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्‍होंने हमेशा से किसानों के हितों को ध्‍यान में रखकर काम किया है। किसान ने उम्‍मीद जताई कि आगे भी पीएम मोदी इसी तरह से किसान हित में काम करेंगे। एमएससी में बढ़ोतरी निश्चित तौर पर अन्‍नदाता के लिए बेहतर साबित होगी। किसान को सशक्‍त बनाने के लिए पीएम किसान सम्‍मान निधि जैसी कई योजनाएं चल रही हैं। एमएसपी में बढ़ोतरी से आने वाले समय में किसानों को बहुत फायदा होने वाला है। पीएम मोदी दूरदर्शी सोच वाले हैं। यह हमारे लिए सौभाग्‍य की बात है कि ऐसे लोक कल्‍याण के लिए काम करने वाले कर्मठ और ईमानदार पीएम मिले हैं।

किसान नर्मदा शंकर भार्गव ने कहा कि मोदी सरकार हर साल एमएसपी की दरों में बढ़ोतरी कर रही है। सरकार अन्‍नदाता को फसलों की लागत से दोगुना लाभ देने की योजना पर काम कर रही है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी को मैं बधाई देता हूं। उन्‍होंने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों के लिए काम नहीं किया।

किसान रमेश मालवीय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान की आय को दोगुनी करने के लिए एमएसपी के दाम में बढ़ोतरी की गई। किसान प्रगति करेगा तो हमारा विकसित भारत का सपना निश्चित रूप से साकार होगा। सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिससे किसान उन्‍नत खेती कर रहे हैं। सरकार का एमएसपी की दरों में बढ़ोतरी का फैसला ऐतिहासिक है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Oct 2025 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story