त्योहारी सीजन के मद्देनजर वक्फ कानून विरोध प्रदर्शन स्थगित वारिस पठान

मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने पहले वक्फ कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी। यह प्रदर्शन कुछ समय तक चला, लेकिन बाद में रोक दिया गया। अब बोर्ड ने 3 अक्टूबर को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला किया है, ताकि त्योहारी सीजन के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो। यह कदम सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है।
वारिस पठान ने उत्तर प्रदेश की स्थिति पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न तो संविधान का सम्मान करते हैं और न ही सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का पालन करते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है। यह स्थिति लोकतांत्रिक मूल्यों और कानून के शासन के लिए खतरा है। प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रहे, सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए।
इसके अलावा, वारिस पठान ने महाराष्ट्र में हाल ही में आई भयंकर बाढ़ पर भी चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा ने राज्य में भारी तबाही मचाई है, खासकर किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं और कई किसानों की आजीविका संकट में है। मैं महाराष्ट्र सरकार से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत और मुआवजा प्रदान करने की मांग करता हूं।
उन्होंने कहा कि सरकार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को तेज करना चाहिए और किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। जनता की समस्याओं को अनदेखा करना लोकतंत्र के लिए हानिकारक है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Oct 2025 10:46 PM IST