भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, हमारे पास सबसे अधिक विदेशी मुद्रा भंडार कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अमेरिका द्वारा टैरिफ में कमी न करने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि इससे भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर बयान दिया। उन्होंने अमेरिकी टैरिफ मामले पर कहा कि इससे भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाजार में उतार-चढ़ाव सामान्य प्रक्रिया है। विजयवर्गीय ने कहा, “कभी शेयर मार्केट नीचे जाएगा, कभी ऊपर जाएगा, लेकिन स्थायी रूप से नीचे नहीं रहेगा। भारत की अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत है, क्योंकि हमारे पास सबसे अधिक विदेशी मुद्रा भंडार है और हमारी अर्थव्यवस्था को कोई डगमगा नहीं सकता।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करने की घोषणा पर भी प्रतिक्रिया दी। विजयवर्गीय ने कहा कि सौ साल पूरे होने पर ही उपलब्धियां दी जाती हैं, पहले नहीं। संघ को किसी तरह की उपलब्धि की आवश्यकता नहीं है, संघ स्वयं में ही इतना सम्मानित संगठन बन चुका है कि आज पूरा देश उसका सम्मान करता है।”
मंत्री ने पड़ोसी देशों के रवैये पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि एशिया कप में भारतीय टीम को विजेता होने के बावजूद ट्रॉफी न देना पाकिस्तान की संकीर्ण मानसिकता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जब कोई टीम जीतकर आती है तो उसे ट्रॉफी देना खेल भावना का हिस्सा होता है, लेकिन पाकिस्तान ने छोटे दिल और छोटी बुद्धि का परिचय दिया है।
उन्होंने नेपाल में हाल के विवादित घटनाक्रम और बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी। विजयवर्गीय ने कहा कि भारत के भीतर सभी भारतीय अपनी मातृभूमि से प्रेम करते हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि जो लोग अपनी मां से प्यार करते हैं, वे कभी उससे बगावत नहीं कर सकते। भारत की एकता और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होगा।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Oct 2025 10:55 PM IST