'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' हुई रिलीज, फिल्म देखने के बाद ऐसा रहा पब्लिक का रिएक्शन

मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार हैं।
इस फिल्म के रिव्यू भी सामने आ रहे हैं। 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को देखने के बाद पब्लिक ने क्या कहा, उन्हें कैसी लगी यह फिल्म, चलिए जानते हैं।
फिल्म देखने के बाद एक दर्शक ने कहा, "फिल्म काफी इंटरेस्टिंग थी, इसका क्लाइमैक्स बहुत ही अच्छा है, इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। मुझे रोहित सराफ की एक्टिंग बहुत अच्छी लगी। वरुण धवन की कॉमेडी टाइमिंग कमाल की है। क्राइम और ड्रामा से इतर ये एक कॉमेडी मूवी थी, जो मुझे काफी पसंद आई। मुझे पनवाड़ी गाना पसंद आया। मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 4 स्टार।"
एक अन्य दर्शक को इसके गाने बहुत पसंद आए। उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छी एंटरटेनिंग मूवी है, इमोशनल बैलेंस है मूवी में। इसके गाने बहुत अच्छे हैं। फिल्म देखकर मुझे काफी आनंद आया। फिल्म की स्टोरी लाइन अलग है। रोहित और वरुण धवन की एक्टिंग अच्छी है। म्यूजिक बहुत अच्छा था, इसके गाने पनवाड़ी और बिजुरिया तो ट्रेंड कर रहे हैं। मेरी तरफ से फिल्म को 4.5 स्टार।"
एक महिला दर्शक ने कहा, "यह फिल्म बहुत अच्छी थी और इसके गाने मुझे पसंद आए। इसे मेरी तरफ से 4 स्टार।"
एक दर्शक को फिल्म जरा भी पसंद नहीं आई, उसने कहा, "यह बहुत ही बेकार मूवी है, मुझे आनंद नहीं आया। मैंने अपनी जिंदगी के 2-3 घंटे बर्बाद कर दिए। ये लोग एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ भी बनाते हैं। इससे अच्छा कहीं और अपना टाइम लगा दिया होता तो ठीक होता। मॉर्डन लव स्टोरी के नाम पर हमें धोखा मिला। मुझे किसी की भी एक्टिंग पसंद नहीं आई। इसके गाने और म्यूजिक का भी फिल्म से कोई ताल्लुक नहीं था। मैं इस फिल्म को कोई स्टार नहीं दूंगा। स्टार देने के लिए फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग पसंद आनी चाहिए, यहां किसी की भी एक्टिंग सही नहीं लगी। किसी बड़े स्टार की नकल करके आप स्टार नहीं बन सकते। यह नेपोटिज्म का टॉपिक है, इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहूंगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Oct 2025 1:48 PM IST