देश की प्रगति कांग्रेस को नहीं हो रही हजम अनिल राजभर

लखनऊ, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। 2 अक्टूबर को एक साथ महात्मा गांधी की जयंती, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, विजयादशमी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की 100वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस खास अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने जनता को बधाई दी और इसे देश के लिए शुभ दिन बताया।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "आज का दिन बेहद खास और शुभ है। आज विजयादशमी है, आरएसएस की 100वीं वर्षगांठ है, गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती है। इस विशेष अवसर पर मैं देश और उत्तर प्रदेश की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"
आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वारा की गई आलोचनाओं पर मंत्री अनिल राजभर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जो लोग आज बयानबाजी कर रहे हैं, खासतौर पर कांग्रेस, वे घबराए हुए और परेशान हैं। संघ परिवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश को जिस दिशा में आगे बढ़ाया है, वो कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा।"
उन्होंने आगे यह भी कहा कि देश जब-जब संकट में रहा, संघ परिवार हमेशा राष्ट्र के साथ खड़ा रहा है और सेवा भाव से कार्य करता रहा है।
एसपी बघेल ने कहा, "देश की सेवा में संघ परिवार की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता। जब भी देश पर कोई संकट आया है, संघ ने बिना भेदभाव के काम किया है। यही बात कुछ दलों को चुभती है।"
पहलगाम हमले को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में बयान दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हम मोहन भागवत जी की भावनाओं का सम्मान करते हैं। उनका दृष्टिकोण हमेशा राष्ट्रहित में होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Oct 2025 3:55 PM IST