महालक्ष्मी के प्रसिद्ध मंदिर, जहां आशीर्वाद पाने पर धन की नहीं रहती दिक्कत

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। अक्टूबर का महीना त्योहारों का होता है, जिसमें धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज जैसे बड़े त्योहार होते हैं।
हर कोई चाहता है कि दीपावली पर उनके घर खुद महालक्ष्मी चलकर आएं। देशभर में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां जाने पर मां लक्ष्मी की खास कृपा मिलती है और धन-धान्य भी खुद आता है।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में श्री महालक्ष्मी मंदिर है। यह मंदिर शक्तिपीठ है, जहां सती के नेत्र गिरे थे। इस मंदिर में मां लक्ष्मी को सोने, चांदी और हीरे से सजाया जाता है। दीपावली और नवरात्रि पर इस मंदिर में खास भीड़ रहती है। माना जाता है कि यहां आने वाला भक्त कभी निराश होकर नहीं लौटता।
बांग्लादेश में मां लक्ष्मी को समर्पित मंदिर 'महालक्ष्मी गर्भ शक्तिपीठ' है। इस मंदिर को 'श्री शैल' या 'ग्रीवा शक्तिपीठ' के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर सिलहट जिले के पास मौजूद जोइनपुर गांव में है।
माना जाता है कि इस मंदिर में मां सती का गला गिरा था। दीपावली के मौके पर मंदिर को खूब सजाया जाता है और श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना लेकर आते हैं।
चेन्नई के बेसेंट नगर में प्रसिद्ध अष्टलक्ष्मी मंदिर है, यहां मां आठ रूपों में विराजमान हैं। इस मंदिर में वीरलक्ष्मी, धान्यलक्ष्मी, विजयलक्ष्मी, धनलक्ष्मी, गजलक्ष्मी, विद्यालक्ष्मी, संतानलक्ष्मी, और आदिलक्ष्मी रूपों में मां लक्ष्मी विराजमान हैं। मान्यता है कि इस मंदिर में मां लक्ष्मी की कृपा से धन और संतान दोनों की प्राप्ति होती है। इस मंदिर की वास्तुकला भी बहुत अच्छी है।
उज्जैन में मां लक्ष्मी 'गज लक्ष्मी' के रूप में विराजमान हैं। यह मंदिर उज्जैन के नई पेठ मध्य सर्राफा बाजार के पास है। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां मां लक्ष्मी सफेद हाथी पर विराजमान हैं। मां लक्ष्मी की ऐसी अनोखी प्रतिमा आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगी। यह मंदिर 2,000 वर्ष पुराना है। यहां पूजा करने से मां लक्ष्मी समृद्धि और सौभाग्य का वरदान देती हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Oct 2025 5:35 PM IST