महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को पीएम मोदी ने आगे बढ़ाया मोहन यादव

महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को पीएम मोदी ने आगे बढ़ाया मोहन यादव
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दोनों महापुरुषों को याद किया गया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को आगे बढ़ाकर भारत को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

भोपाल, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दोनों महापुरुषों को याद किया गया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को आगे बढ़ाकर भारत को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में भाजपा नेताओं ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा और स्वदेशी के मूल सिद्धांत के आधार पर भारत को आजाद कराया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को आगे बढ़ाकर भारत को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि महात्मा गांधी की सादगी और विचारों को अपनाकर आज की युवा पीढ़ी को आगे बढ़ना चाहिए। पूरा देश आज महात्मा गांधी के विचारों व आदर्शों के साथ चलकर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराकर भारतीय लोगों का स्वाभिमान आसमान तक ऊंचा उठाया। दक्षिण अफ्रीका में रहते हुए ही महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने की अलख जगा दी थी। देशभर के लोगों का समर्थन जुटाया और स्वदेशी के भाव को लेकर विदेशी वस्तुओं की होली जलाकर स्वदेशी की अलख जलाई। भारत आज जिस स्वरूप में खड़ा है, उसमें अहम भूमिका महात्मा गांधी की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी के स्वदेशी को अपनाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन, 17 सितंबर, से आज, 2 अक्टूबर, तक सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया। सच्चे अर्थों में स्वदेशी के मूल मंत्रों के आधार पर भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्यप्रदेश की सरकार भी कदम से कदम मिलाकर साथ चलने को तैयार है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। आजादी के आंदोलन के समय ही महात्मा गांधी ने स्वदेशी की जो अलख जगाई थी, उसे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ाकर लोगों को स्वदेशी से जुड़ने का अभियान चला रहे हैं। स्वदेशी का यह अभियान भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महती भूमिका अदा करेगा। प्रधानमंत्री मोदी महात्मा गांधी के आदर्शों और उनके बताए मार्ग पर चलते हुए देश को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। आप सभी स्वदेशी को अपनाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। कांग्रेस ने भी दोनों महापुरुषों की जयंती पर राजधानी में पुरानी विधानसभा के करीब स्थित महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Oct 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story