शी चिनफिंग ने थ्येनचिन विश्वविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों को जवाबी पत्र भेजा

शी चिनफिंग ने थ्येनचिन विश्वविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों को जवाबी पत्र भेजा
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में थ्येनचिन विश्वविद्यालय की स्थापना की 130वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस विश्वविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों को जवाबी पत्र भेजकर उनको बधाई दी।

बीजिंग, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में थ्येनचिन विश्वविद्यालय की स्थापना की 130वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस विश्वविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों को जवाबी पत्र भेजकर उनको बधाई दी।

शी ने इस पत्र में उम्मीद जताई कि व्यापक अध्यापक और छात्र नए युग में चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा के मार्गदर्शन पर कायम रहकर देश की महत्वपूर्ण रणनीतिक मांग पर फोकस रखेंगे, शैक्षिक व अध्ययन सुधार के जरिए बुनियादी अनुसंधान और कुंजीभूत वैज्ञानिक व तकनीकी अध्ययन को मजबूत करेंगे, प्रतिभाओं की गुणवत्ता उन्नत कर आर्थिक व सामाजिक विकास की बेहतर सेवा करेंगे और शिक्षा-शक्ति तथा वैज्ञानिक व तकनीकी शक्ति के निर्माण और चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने में नया योगदान देंगे।

थ्येनचिन विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1895 में हुई, जो चीन का पहला आधुनिक विश्वविद्यालय है। हाल ही में इस विश्वविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों ने शी को पत्र लिखकर इस स्कूल के 130 साल के रास्ते और हालिया विकास उपलब्धियों का परिचय दिया और शिक्षा शक्ति के निर्माण के लिए अधिक योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Oct 2025 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story