संजय राउत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, लोकतंत्र में इसके लिए कोई जगह नहीं सुजीत कुमार

संजय राउत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, लोकतंत्र में इसके लिए कोई जगह नहीं  सुजीत कुमार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत के हालिया बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे "मूर्खतापूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण" करार दिया है।

भुवनेश्वर, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत के हालिया बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे "मूर्खतापूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण" करार दिया है।

संजय राउत की टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुजीत कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक राजनीतिक विमर्श में ऐसी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों का कोई स्थान नहीं है।

उन्होंने इस तरह के बयानों को विपक्ष की हताशा का प्रतीक बताया और रचनात्मक राजनीति पर ध्यान देने की सलाह दी।

सुजीत कुमार ने कहा, "संजय राउत का बयान न केवल मूर्खतापूर्ण है, बल्कि यह एक वरिष्ठ नेता के स्तर से कहीं नीचे है। जनता ने हमेशा ऐसे बयानों का माकूल जवाब दिया है। लोकतंत्र में स्वस्थ और तथ्यपरक बहस की जरूरत है, न कि ऐसी गैर-जिम्मेदार टिप्पणियों की।"

उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से राजनीतिक विमर्श का स्तर गिरता है और जनता के बीच गलत संदेश जाता है। आजादी के बाद से भारत ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है। मैं विपक्ष से अपील करता हूं कि वो अपमानजनक और अनुचित टिप्पणियों के बजाय रचनात्मक सुझावों के साथ सामने आएं।

सुजीत कुमार ने कहा, "ऐसे बयान निंदनीय हैं और यह केवल विपक्ष की हताशा को दर्शाते हैं। अगर विपक्ष को देश की प्रगति में योगदान देना है, तो उसे सकारात्मक और रचनात्मक राजनीति पर ध्यान देना चाहिए। भारत की जनता ऐसी नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करती और वह विकास और प्रगति के पक्ष में मतदान करती है।"

सुजीत कुमार ने कहा कि भाजपा रचनात्मक आलोचना का स्वागत करती है, लेकिन व्यक्तिगत या अपमानजनक टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूं कि वे देशहित में एकजुट होकर सकारात्मक दिशा में काम करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Oct 2025 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story