‘गोर धना’ रस्म निभाते हुए भावुक हो गई थीं अंशुला कपूर, थामा अर्जुन कपूर का हाथ

मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर की रोहन ठक्कर के साथ शुक्रवार को सगाई हुई। इस समारोह में ‘गोर धना’ की रस्म भी निभाई गई। इस दौरान अंशुला इमोशनल हो गईं और उन्होंने अपने भाई अर्जुन कपूर का हाथ थामा।
इस रिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने इसे अपने जीवन की एक नई शुरुआत कहा। इस कार्यक्रम के सबसे भावुक पल के दौरान वह तस्वीरों में अपने भाई अर्जुन कपूर को कस कर पकड़े दिखाई दीं।
अंशुला ने सोशल मीडिया पर इस दिन की कुछ झलकियां तस्वीरों के माध्यम से साझा की। इस समारोह में यह रस्म निभाते समय अंशुला अपने भाई अर्जुन कपूर का हाथ कसकर पकड़े हुए थीं और दोनों एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए भावुक हो गए।
बता दें ‘गोर धना’ एक गुजराती रस्म है, जो सगाई की तरह ही होती है, बस इसमें अंगूठियां बदलने के बाद लड़का-लड़की के परिवार वाले एक दूसरे को गुड़ और धनिया के दाने देते हैं। यह शादी समारोह की एक समृद्ध शुरुआत का प्रतीक है।
अंशुला ने इस सेरेमनी के लिए चटक बैंगनी रंग का कढ़ाईदार लहंगा पहना था। इस दौरान वह अपनी बहनों जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और चचेरी बहन शनाया कपूर के साथ हंसी-मजाक करती दिखाई दीं। उनके बड़े भाई अर्जुन भी बैंगनी रंग का कुर्ता पहने दिखाई दिए। तस्वीरों में अंशुला अपने पिता बोनी कपूर का आशीर्वाद भी लेते दिखाई दीं।
वहीं अंशुला के मंगेतर रोहन क्लासिक काले रंग की शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। एक फोटो में अंशुला की दिवंगत मां मोना कपूर की फोटो एक कुर्सी पर रखी दिखाई दी, जिसके पास अंशुला बैठी थीं। यह इस खास मौके पर उनकी मां की उपस्थिति और आशीर्वाद का प्रतीक था।
अंशुला और रोहन की प्रेम कहानी की बात करें तो, दोनों की पहली मुलाकात 2022 में एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों ने पहली चैट में ही पूरी रात बातें की। तीन साल की डेटिंग के बाद रोहन ने अंशुला को उनके पसंदीदा शहर न्यूयॉर्क में प्रपोज किया। उन्होंने अंशुला को सेंट्रल पार्क में प्रपोज किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Oct 2025 5:32 PM IST