राहुल गांधी विदेशों में लोकतंत्र को मजबूत करने की बात करते हैं राजीव शुक्ला

कानपुर, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कोलंबिया में लोकतंत्र पर दिए बयान को लेकर भाजपा उन पर हमलावर है। वहीं, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला का मानना है कि राहुल गांधी देश से प्यार करते हैं और वे कभी भी देश का अपमान विदेश की धरती पर नहीं करते हैं। वे तो भारत की सराहना करते हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोलंबिया में कहा था कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है। इस बयान को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा उनकी आलोचना की जा रही है, जिसके जवाब में शुक्ला ने उनका बचाव किया।
कानपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा। राहुल गांधी ने लोकतंत्र के बारे में बिल्कुल सही बात कही है और वह बहुत अच्छा बोल रहे हैं। जब भाजपा के नेता विदेश जाते हैं, तो जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक की आलोचना करते हैं, लेकिन तब कोई कुछ नहीं कहता।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब लोकतंत्र की रक्षा की बात करते हैं, तो उनकी निंदा की जाती है। वह किसी का अपमान नहीं करते, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की बात करते हैं।
राजीव शुक्ला ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू से लेकर अन्य नेताओं ने भारत का मान बढ़ाया है। यह किसी से छिपा नहीं है।
वहीं, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने भी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में लोकतंत्र पर दिए बयान का समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकतंत्र की सच्चाई सामने रखी है। कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी के कुछ पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 से पहले वे विदेश जाकर कहते थे कि भारत में जन्म लेना मजबूरी थी और 70 साल में देश का विकास नहीं हुआ है तो दूसरों से क्या उम्मीद करते हैं?
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 11 साल में पीएम मोदी ने एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की और लोकतंत्र पर सवाल उठाने की आजादी पर हमला हो रहा है। दूसरी ओर राहुल गांधी लगातार देश से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं, वे सच बोल रहे हैं, इसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Oct 2025 6:29 PM IST