जनकपुरी क्षेत्र के लोगों को मिलेंगी कई सुविधाएं, जीवनशैली में होगा सुधार आशीष सूद

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद कमलजीत सहरावत और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनकपुरी से विधायक आशीष सूद मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से करीब 5.3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इन कार्यों का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम स्थल पर मंत्री आशीष सूद ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार हर गली-मोहल्ले के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य है कि नागरिकों का जीवन बेहतर और सुगम बने। इन विकास कार्यों से जनकपुरी क्षेत्र के लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी और उनकी जीवनशैली में सुधार होगा।"
इस अवसर पर जनकपुरी के जीवन पार्क में नए आरसीसी नाले का निर्माण, टो वॉल का निर्माण (जिसमें ग्रिट प्लास्टर और लोहे की ग्रिल लगी है), फुटपाथ निर्माण, स्ट्रीट लाइटों की स्थापना और सर्विस लेन के हरितीकरण एवं सौंदर्यीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन हुआ।
मंत्री आशीष सूद ने यह भी कहा कि जनकपुरी विधानसभा की जनता के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, ताकि उनकी जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए समान और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "दशकों तक जनकपुरी के निवासियों की आवाज अनसुनी रही, लेकिन अब बदलाव की हवा बह रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हम सिर्फ जनता की समस्याएं सुन नहीं रहे, बल्कि उनके समाधान के लिए ठोस प्रयास कर रहे हैं। जनकपुरी के हर घर तक यह संदेश जा रहा है, अब आपकी आवाज सुनी जाएगी और आपके समाधान जल्द ही सुनिश्चित किए जाएंगे।"
कार्यक्रम का समापन मंत्री और सांसद के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस विकास कार्य के लिए जनता के प्रति आभार जताया और क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Oct 2025 5:46 PM IST