बिहार जीविका समूह बना रीमा देवी के लिए वरदान, आर्थिक रूप से बनीं मजबूत और आत्मनिर्भर

बगहा, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित बगहा जिले की रहने वाली रीमा देवी के लिए जीविका समूह वरदान बना। रीमा देवी बताती हैं कि एक वक्त था जब वह आर्थिक संकट से जूझ रही थी। परिवार का खर्च चलाना उनके लिए मुश्किल था, लेकिन जब से वह जीविका समूह से जुड़ीं, उनका जीवन बदल गया है।
अब रीमा देवी आत्मनिर्भर होकर अपना कारोबार कर रही हैं, जिससे वह अपने परिवार का पालन-पोषण पहले की तुलना में अच्छे तरीके से कर रही हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया और कहा कि उनके नेतृत्व में महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। पहले घरों से निकलने में डर लगता था, लेकिन वे अपना व्यापार कर रही हैं। अब उनकी आर्थिक परेशानी दूर हो गई है।
रीमा देवी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि वह तीन साल पहले जीविका समूह में जुड़ी थीं। पहली बार जब उन्होंने जीविका के सहारे व्यवसाय शुरू किया तो 10,000 रुपए की राशि मिली थी, जिससे उन्होंने दुकान बनवाई और उसके बाद 20,000 की राशि दुकान में सामान के लिए मिली। थोड़ा सा आगे बढ़ाने के बाद 45,000 की राशि और मिली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद। इसी दुकान के सहारे पूरे परिवार का बढ़िया से खान-पान चल जाता है, कोई दिक्कत नहीं होती है।
बता दें कि बिहार सरकार का लक्ष्य 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्व-रोजगार एवं आजीविका के अवसरों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है। यह योजना राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और वे अपनी पसंद का रोजगार या आजीविका गतिविधियां शुरू कर सकेंगी। इससे आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Oct 2025 6:11 PM IST