राहुल गांधी की ओर से विदेशी मंचों पर भारत की संस्कृति को बदनाम करना शर्मनाक तरुण चुघ

अमृतसर, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेशी मंचों पर भारत की संस्कृति और संस्कारों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, जो देश के लिए अत्यंत शर्मनाक है।
चुघ ने कहा, "राहुल गांधी 'इटली का चश्मा' पहनकर विदेशी टूलकिट का हिस्सा बन गए हैं, जिसका उद्देश्य भारत की वैश्विक छवि को धूमिल करना है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वे अब अपने अनुयायियों का इस्तेमाल करके 'जननायक' की उपाधि का दावा करने की कोशिश कर रहे हैं। जो व्यक्ति अपने ही देश की सेना और महापुरुषों का अपमान करता है, वह कभी भी 'जननायक' कहलाने का हकदार नहीं हो सकता।"
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय सेना और राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान करके जनता के नेता कहलाने का नैतिक अधिकार खो दिया है। इस देश की जनता ने गांधी-नेहरू परिवार को कई बार नकारा है। जनता उनकी विदेशी मानसिकता को कभी स्वीकार नहीं करेगी।"
चुघ ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों और वंचितों की सेवा को प्राथमिकता दी, जबकि राहुल गांधी और उनकी गठबंधन सरकार केवल जनता को गुमराह करने में लगी है। राजनीतिक मतभेद रखना हमारी परंपरा है, लेकिन राष्ट्रीय एकता की कीमत पर कभी नहीं।
तरुण चुघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में देश के युवा राष्ट्र निर्माण में जुटे हैं। उन्होंने कहा, “जब देश के युवा और सरकार विकास के लिए काम कर रहे हैं, तब कुछ नेता विदेशी मंचों पर भारत को बदनाम करने में लगे हैं।”
उन्होंने भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बताते हुए कहा कि देश का विकास केवल भारतीय मूल्यों और विचारों के आधार पर ही संभव है, न कि विदेशी प्रभाव के सहारे। उन्होंने कहा कि भारत की जनता ऐसी सोच को कभी स्वीकार नहीं करेगी जो देश की छवि को नुकसान पहुंचाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Oct 2025 7:57 PM IST