केजरीवाल स्पष्ट करें कि वे ‘इंडिया गठबंधन’ का हिस्सा हैं या नहीं गौरव वल्लभ

केजरीवाल स्पष्ट करें कि वे ‘इंडिया गठबंधन’ का हिस्सा हैं या नहीं  गौरव वल्लभ
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा गोवा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार करने के बाद भाजपा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि केजरीवाल को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे ‘इंडिया गठबंधन’ का हिस्सा हैं या नहीं।

नई दिल्‍ली, 5 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा गोवा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार करने के बाद भाजपा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि केजरीवाल को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे ‘इंडिया गठबंधन’ का हिस्सा हैं या नहीं।

गौरव वल्लभ ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा, ‘कभी केजरीवाल इंडिया गठबंधन की बैठकों में जाते हैं, कभी कांग्रेस को गाली देते हैं, और फिर कभी कांग्रेस उनका समर्थन करती है। अगले ही दिन वे एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हैं। यह देश की जनता के सामने एक भ्रामक मॉडल है, जो एक कॉमेडी शो जैसा लगता है।'

उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर कहा, 'ये सभी लोग राजनीति नहीं बल्कि कॉमेडी कर रहे हैं। कभी साथ आते हैं, कभी एक-दूसरे पर वफादारी के सवाल उठाते हैं। इनका राजनीतिक मॉडल पूरी तरह एक्सपोज हो चुका है।'

भाजपा नेता ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल इस युग के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं। केजरीवाल का 'ईमानदारी मॉडल' देश की जनता के सामने झूठा साबित हो चुका है। इनके पास न तो नीति है और न ही नेतृत्‍व।

वल्लभ ने चुनाव आयोग की व्यवस्थाओं पर बोलते हुए कहा कि आयोग ने महिलाओं के बुर्के को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, "अगर कोई महिला चेहरे को ढंक कर मतदान केंद्र पर आती है, तो वहां नियुक्त अधिकारी को उसका चेहरा देखना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वोट उसी व्यक्ति का है।" उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और राजद तुष्‍टीकरण की राजनीति करती है, इसलिए यह इनको बुरा लग रहा है।

उन्होंने आगे कहा, "हम किसी धर्म की बात नहीं कर रहे हैं, यह केवल पहचान सत्यापन की प्रक्रिया है जिसे हर किसी को अपनाना चाहिए।"

राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा निष्पक्ष चुनाव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “तेजस्वी यादव कहते हैं कि इस बार बिहार में निष्पक्ष चुनाव होंगे तो क्या जब उनके माता-पिता मुख्यमंत्री थे, तब चुनाव निष्पक्ष नहीं हुए थे? उन्हें पहले यह बात अपने माता-पिता से पूछनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, "तेजस्वी यादव को पढ़ाई करनी चाहिए, कम से कम 10वीं और 12वीं पास कर लेनी चाहिए। साथ ही उन्हें भारत के संविधान के बारे में यूट्यूब पर जाकर जानकारी लेनी चाहिए।"

गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, "राहुल गांधी अभी कोलंबिया में हैं, उसके बाद ब्राजील जाएंगे और फिर अन्य देशों में जाएंगे। उन्हें कुछ दिनों में विदेश टूर पर जाना जरूरी होता है, लेकिन वे हिंदू विरोधी हैं। जब पूरा देश नवरात्रि और विजयदशमी मना रहा था, तब उन्होंने शुभकामना तक नहीं दी। विदेश जाकर भी वे हिंदू विरोधी बातें करते हैं।'

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष के सभी नेता देश की जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उनके आपसी विरोधाभास से यह साफ है कि 'इंडिया गठबंधन' जनता के हित के बजाय सत्ता की राजनीति में उलझा हुआ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Oct 2025 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story