मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उत्तराखंड महोत्सव में की शिरकत, कहा- दिल्ली संस्कृतियों का संगम

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के रोहिणी में रविवार को उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन किया गया। रोहिणी के सेक्टर-10 में आयोजित इस महोत्सव में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम में आयोजकों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ सीएम का स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के लोकगीत और नृत्य का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह, विधायक कुलवंत राणा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'उत्तराखंड महोत्सव' में शामिल होने पर कहा, "दिल्ली की संस्कृति ऐसी है कि हर राज्य के लोग यहां आकर रहते हैं। शायद ही कोई ऐसा राज्य हो जिसके लोग इस शहर में न रहते हों। यह एक बड़े परिवार की तरह है और हमें मिलकर इस परिवार को आगे बढ़ाना चाहिए। सबको मिलकर दिल्ली को संवारना और सजाना है और इकट्ठे होकर अपने सुख-दुख साझा करने हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "रोहिणी के सेक्टर-10 में आयोजित 'हम सबका उत्तराखंड' म्यूजिक इवेंट और ‘उत्तराखंड के सितारे’ अवॉर्ड समारोह में सम्मिलित हुई। दिल्ली केवल राजधानी नहीं, संस्कृतियों का संगम है। यही विविधता दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत है।'
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "हमारी सरकार इस भावनात्मक एकता को सम्मान देने के लिए राजधानी में हर संस्कृति, हर समुदाय को मंच दे रही है, ताकि हर नागरिक अपने योगदान पर गर्व महसूस कर सके। दिल्ली और उत्तराखंड का संबंध भावनाओं, संस्कृति और अपनत्व से जुड़ा है। उत्तराखंड की परंपराओं ने दिल्ली की संस्कृति को और समृद्ध किया है। इस अवसर पर दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह, विधायक कुलवंत राणा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।"
वहीं, सीएम रेखा गुप्ता ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'वेस्ट एनक्लेव, पीतमपुरा में मैथिली ब्राह्मण सभा, दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय ब्राह्मण सम्मेलन में सम्मिलित हुई। भगवान परशुराम का जीवन ज्ञान, साहस और मर्यादा का अद्भुत संगम है। उनके आदर्श हमें यह सिखाते हैं कि धर्म का सार केवल आचरण में नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व में भी निहित है। आप सबका सहयोग, दिल्ली के सर्वांगीण विकास और हर वर्ग की प्रगति के लिए हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Oct 2025 11:52 PM IST