रांची में पैसे के लेनदेन के विवाद में युवती की हत्या कर फेंक दी थी लाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

रांची, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। रांची पुलिस ने शहर के बूटी मोड़ इलाके में एक हफ्ता पहले एक युवती की क्षत-विक्षत शव बरामदगी के मामले का खुलासा कर लिया है। युवती की शिनाख्त ओरमांझी थाना क्षेत्र के चापावार गांव निवासी श्रवण नायक की पुत्री तनुश्री के रूप में हुई। उसकी हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार तनुश्री की हत्या पैसों के लेन-देन के विवाद को लेकर हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जयपाल सिंह (50), धीरज कुमार सिंह (24) और करण कुमार सिंह (19) शामिल हैं। तीनों लोहरदगा जिले के रहने वाले हैं और पिछले कुछ समय से रांची के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूटी शिवाजीनगर में रह रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका के मोबाइल का सिम कार्ड और दो मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी जयपाल सिंह के पास तनुश्री के 80,000 रुपए बकाया थे। उसने जब पैसे वापस मांगे तो इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।
उन्होंने तनुश्री को बुलाया और पैसे वापस करने के बदले उसके पे अकाउंट से जबरन 50,000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उसकी हत्या कर शव को बूटी मोड़ में फुचका टोली स्थित पानी टंकी के पास फेंक दिया था। पुलिस ने 29 सितंबर को उसका शव बरामद किया था।
इस मामले में सदर थाने में कांड संख्या 473/2025 के तहत एफआईआर दर्ज की गई और शव को 72 घंटे तक रिम्स के शीतगृह में सुरक्षित रखा गया। इसी बीच शव की शिनाख्त हुई। कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के आदेश पर नगर पुलिस अधीक्षक और सदर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी शाखा और एफएसएल टीम की मदद से पूरे मामले का खुलासा किया।
सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने स्वीकारोक्ति बयान में जुर्म कबूल कर लिया है। वारदात की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी में सदर डीएसपी संजीव बेसरा, थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, निरीक्षक विकास प्रसाद समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Oct 2025 9:55 PM IST