दोहा में होगी कतर-भारत संयुक्त आयोग की बैठक, पीयूष गोयल करेंगे नेतृत्व

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 6 से 7 अक्टूबर 2025 तक कतर की राजधानी दोहा का दौरा करेंगे। वे कतर-भारत संयुक्त व्यापार एवं वाणिज्य आयोग की बैठक में शिरकत करेंगे। इस बैठक की सह-अध्यक्षता कतर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, महामहिम शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी करेंगे।
इस यात्रा से स्पष्ट होता है कि भारत कतर के साथ अपने व्यापार एवं निवेश संबंधों को कितना महत्व देता है। कतर, खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में भारत एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार है और 2024-25 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 14 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक होने का अनुमान है।
गोयल की यह पहली कतर यात्रा है, जिसमें उनके साथ विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय व्यापार प्रदर्शन की समीक्षा, मौजूदा व्यापार बाधाओं और गैर-शुल्क मुद्दों का समाधान और व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के अवसरों की तलाश पर व्यापक चर्चा होने की उम्मीद है।
वार्ता में प्रस्तावित भारत-कतर एफटीए पर विचार-विमर्श शामिल होने का अनुमान है, साथ ही व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के लिए संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा होगी, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और ज्यादा मजबूत होगा। भारत और कतर के बीच बहुआयामी साझेदारी को गहरा करने के उद्देश्य से वित्त, कृषि, पर्यावरण, पर्यटन, संस्कृति एवं स्वास्थ्य सेवा जैसे अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा भी बैठक का अभिन्न अंग होगा।
भारत-कतर संयुक्त व्यापार परिषद की पहली बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री के साथ उद्योग जगत के वरिष्ठ प्रतिनिधियों का एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा। यह व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल कतर चैंबर, कतर वित्तीय केंद्र, इन्वेस्ट कतर और कतर मुक्त क्षेत्र प्राधिकरण सहित कतर के व्यवसायों एवं संस्थाओं के साथ सक्रिय रूप से बातचीत करेगा।
इस यात्रा के दौरान, गोयल कतर के अन्य गणमान्य लोगों और कतर चैंबर तथा कतर व्यवसायी संघ के शीर्ष व्यवसायियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के दोहा चैप्टर, कतर स्थित भारतीय व्यापार एवं व्यावसायिक परिषद (आईबीपीसी) के प्रतिनिधियों, कतर उद्योग जगत के वरिष्ठ सदस्यों और कतर में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
जुलाई 2024 में संयुक्त सचिव स्तर पर भारत–कतर व्यापार एवं वाणिज्य संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक आयोजित की गई थी। फरवरी 2025 में कतर के अमीर की भारत यात्रा के दौरान, दोनों पक्षों ने व्यापार को द्विपक्षीय सहयोग के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में पहचान की थी और संयुक्त कार्य समूह को व्यापार एवं वाणिज्य पर संयुक्त आयोग में अपग्रेड करने पर सहमति व्यक्त की थी, जिसका नेतृत्व दोनों देशों के वाणिज्य मंत्री करेंगे।
गौरतलब है कि जुलाई 2024 में संयुक्त सचिव स्तर पर भारत–कतर व्यापार एवं वाणिज्य संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक आयोजित की गई थी। इसके बाद, फरवरी 2025 में कतर के अमीर की भारत यात्रा के दौरान, दोनों पक्षों ने व्यापार को द्विपक्षीय सहयोग के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में पहचान की थी और संयुक्त कार्य समूह को व्यापार एवं वाणिज्य पर संयुक्त आयोग में अपग्रेड करने पर सहमति व्यक्त की थी, जिसका नेतृत्व दोनों देशों के वाणिज्य मंत्री करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Oct 2025 10:31 PM IST