अमेरिका क्या तुम ठीक हो, दोस्त? सुनते ही भारतीय मूल के मोटेल मालिक के सिर में मार दी गोली

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के पिट्सबर्ग में भारतीय मूल के एक शख्स की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी। एक पुलिस अधिकारी को गोली लगी। हालांकि, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी स्टेनली को गिरफ्तार कर लिया।
घटना शुक्रवार दोपहर की है। मोटेल के मालिक राकेश एहागाबन को बिल्कुल नजदीक से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।
राकेश की उम्र 51 साल थी और वह रॉबिन्सन टाउनशिप में मोटल चलाते थे। स्टेनली यूजीन (37) ने राकेश के सिर पर गोली मारी। दरअसल, स्टेनली का एक महिला के साथ मोटेल की पार्किंग को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। इस दौरान राकेश बाहर आए और आरोपी से पूछा कि 'क्या तुम ठीक हो, दोस्त?'
यह सुनते ही स्टेनली ने राकेश के सिर में गोली मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। अमेरिकी पुलिस की ओर से साझा जानकारी के अनुसार आरोपी महिला और एक बच्चे के साथ करीब दो हफ्ते से पिट्सबर्ग के मोटल में रह रहा था।
पुलिस के अनुसार राकेश को गोली मारने से पहले आरोपी ने अपने साथ वाली महिला को भी गोली मारी थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला काले रंग की सेडान में एक बच्चे के साथ बैठी थी, तभी हमलावर ने उसकी गर्दन पर गोली चला दी।
गोली लगने के बाद घायल महिला दोपहर 1 बजे (स्थानीय समय) डिक कर्निक टायर एंड ऑटो सर्विस सेंटर पहुंची। वहां से पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
4 अक्टूबर को हैदराबाद के भारतीय छात्र चंद्रशेखर पोल की टेक्सास में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह गैस स्टेशन पर पार्ट टाइम काम करते थे और टेक्सास में ही डेंटल सर्जरी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे थे।
इसी तरह सितंबर के महीने में एक मामला सामने आया था, जब टेक्सास में पत्नी और बेटे के सामने भारतीय मूल के मोटेल मैनेजर चंद्र मौली 'बॉब' का सिर धड़ से अलग कर दिया गया था। आरोपी और चंद्र मौली के बीच वॉशिंग मशीन को लेकर बहस हो गई थी।
-- आईएएनएस
केके/वीसी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Oct 2025 11:42 AM IST