आगामी हैंडसेट: Moto G06 Power की भारत में लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता की हुई पुष्टि

Moto G06 Power की भारत में लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता की हुई पुष्टि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपना नया हैंडसेट मोटो जी06 पावर (Moto G06 Power) को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि पावर वेरिएंट जल्द ही भारत में आएगा। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि करने के साथ ही कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है। यह देश में फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि, अब तक मोटो जी06 (Moto G06) और एज 60 नियो (Edge 60 Neo) के भारत में लॉन्च की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

Moto G06 Power की भारत में लॉन्च डेट

ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Moto G06 Power के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई गई है, जिससे पुष्टि होती है कि, यह फोन भारत में 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन देश में ई-कॉमर्स साइट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह कम से कम तीन पैनटोन-वेरिफाइड रंगों में उपलब्ध होगा, जिनमें ब्लू, ग्रीन और ग्रे शामिल हैं। हैंडसेट में वेगन लेदर फिनिश होगी।

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि Moto G06 Power में 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.88 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। यह मोटो जेस्चर को सपोर्ट करेगा, जहां यूजर्स कैमरा खोलने के लिए ट्विस्ट जेस्चर का उपयोग कर सकते हैं या टॉर्च चालू करने के लिए चॉप चॉप एक्शन का उपयोग कर सकते हैं।

Moto G06 Power में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सल कैमरा और आगे की तरफ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होगा। यह मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम SoC के साथ आएगा। हैंडसेट में 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी और IP64-रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड से लैस होगा। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर होंगे।

आपको बता दें कि, Moto G06 Power का ग्लोबल वेरिएंट 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज को सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित हैलो यूआई के साथ आता है। फोन 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी प्रदान करता है। यह 3.5 मिमी हेडफोन जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

Created On :   6 Oct 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story