न्यू हैंडसेट: Huawei Mate X7 8-इंच 120Hz इनर डिस्प्ले और HarmonyOS 6 के साथ लॉन्च हुआ, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Mate X7 8-इंच 120Hz इनर डिस्प्ले और HarmonyOS 6 के साथ लॉन्च हुआ, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Huawei Mate X7 मंगलवार को चीन में लॉन्च हुआ। यह लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X6 का सक्सेसर है, जिसे दिसंबर 2024 में पेश किया गया था। Huawei Mate X7 में 8-इंच का इनर डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2K है और इसकी पीक ब्राइटनेस 2,500 nits तक है। इसमें तीन बाहर की ओर कैमरे हैं और यह स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के अपने किरिन चिपसेट से चलता है। हैंडसेट 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

Huawei Mate X7 की कीमत, उपलब्धता

Huawei Mate X7 की कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,63,500 रुपए) से शुरू होती है, जो 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस कॉन्फिगरेशन के लिए है। यह फोल्डेबल 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत CNY 13,999 (लगभग 1,76,000 रुपए) है। यह पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है — ब्लैक, ब्लू, पर्पल, रेड और व्हाइट में उपलब्ध है।

चीन की कंपनी ने Huawei Mate X7 Collector's Edition भी पेश किया है, जिसकी कीमत 16GB+512GB और 16GB+1TB कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 14,999 (लगभग 1,88,700 रुपए) और CNY 15,999 (लगभग 2,01,000 रुपए) है।

आखिर में, 20GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला Huawei Mate X7 Collector's Edition CNY 17,599 (लगभग 2,21,400) में बिक रहा है। कस्टमर बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए एक प्रोफेशनल फोटोग्राफी किट भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत CNY 1,699 (लगभग 21,400 रुपए) है।

Huawei Mate X7 स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Mate X7 में 8-इंच (2,210 x 2,416 पिक्सल) फ्लेक्सिबल LTPO OLED इनर स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 2,500 nits तक पीक ब्राइटनेस और 1,440Hz PWM डिमिंग है। कवर डिस्प्ले 6.49-इंच (1,080 x 2,444 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड LTPO OLED पैनल है, जिसमें 3,000 nits पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz तक टच सैंपलिंग रेट है।

बुक-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट में किरिन 9030 प्रो चिपसेट है, साथ में 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज (स्टैंडर्ड एडिशन) और 20GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज (कलेक्टर एडिशन) है। यह कंपनी के अपने HarmonyOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसे Android से अलग डेवलप किया गया है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो, Huawei Mate X7 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें वेरिएबल अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 40-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3.5x ऑप्टिकल जूम, 100x डिजिटल जूम और मैक्रो कैपेबिलिटी वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी है। अंदर और बाहर की स्क्रीन में क्रमशः f/2.2 और f/2.4 अपर्चर वाले 8-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे हैं।

Huawei Mate X7 के कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई शामिल है। 7, ब्लूटूथ 6.0, ब्लूटूथ लो एनर्जी (LE), USB टाइप-C, BeiDou, GPS, गैलीलियो, GLONASS, A-GPS, QZSS, और NavIC. हैंडसेट का साइज फोल्ड होने पर 156.8 x 73.8 x 9.5 mm और अनफोल्ड होने पर 156.8 x 144.2 x 4.5 mm है। Huawei Mate X7 का वजन 235g (स्टैंडर्ड) और 236g (कलेक्टर एडिशन) है। इसमें IP58 + IP59 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग है। इसके स्टैंडर्ड और कलेक्टर एडिशन में क्रमशः 5,600 और 5,525mAh की बैटरी हैं. फोल्डेबल 66W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Created On :   25 Nov 2025 5:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story