- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo K15 Turbo Pro के प्रमुख...
आगामी हैंडसेट: Oppo K15 Turbo Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स लीक, मिल सकता है स्नैपड्रैगन 8 Gen 5 चिपसेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) घरेलू बाजार में अपना नया स्मार्टफोन के15 टर्बो प्रो (Oppo K15 Turbo Pro) जल्द लॉन्च करने वाली है। हाल ही में एक लीक से ओप्पो के इस आगामी हैंडसेट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। हैंडसेट में 6.78 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है और यह आने वाले स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 5 चिपसेट से लैस होगा। माना जा रहा है कि, यह एक गेमिंग-फोकस्ड ऑफरिंग हो सकता है, जो कि Oppo K13 Turbo Pro का सक्सेसर होगा। आइए जानते हैं आगामी फोन से जुड़ी अन्य अपडेट...
Oppo K15 Turbo Pro के स्पेसिफिकेशन्स
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने Weibo पर एक अनअनाउंस्ड मिड-रेंज स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं। हालांकि टिपस्टर ने सीधे तौर पर फोन का नाम नहीं बताया, लेकिन पोस्ट के फॉलो-अप कमेंट्स से पता चलता है कि यह Oppo K15 Turbo Pro है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 5 प्रोसेसर होने की बात कही जा रही है।
ओप्पो के इस आगामी हैंडसेट में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली 6.78-इंच की LTPS फ्लैट स्क्रीन होने की बात कही जा रही है। हैंडसेट में गोल कोनों वाला नया डिजाइन हो सकता है। इसमें डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंट बिल्ड होने की उम्मीद है, और यह एक्टिव कूलिंग से लैस हो सकता है। इसमें 8,000mAh या उससे ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी मिल सकती है।
Oppo K13 Turbo Pro के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz तक रिफ्रेश रेट वाली 6.80 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,280x2,800 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। जबकि आगे की तरफ 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 चिपसेट दिया गया है। साथ ही 12GB तक रैम और 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।
यह भी पढ़े -Honor Magic 8 Mini जल्दी हो सकता है लॉन्च, मिल सकता है डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट और 6.31-इंच डिस्प्ले
हैंडसेट में इनबिल्ट फैन, एयर डक्ट और 7,000 वर्ग मिमी का वेपर कूलिंग चैंबर है। फोन में 7,000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट IPX6, IPX8 और IPX9 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी मिलती है।
Created On :   22 Nov 2025 12:52 PM IST














