- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Moto G57 Power भारत में 7000mAh...
न्यू हैंडसेट: Moto G57 Power भारत में 7000mAh बैटरी और 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 कैमरे के साथ लॉन्च हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Moto G57 Power 5G सोमवार को भारत में लॉन्च हुआ, और इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी है। नए मोटोरोला हैंडसेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s Gen 4 चिपसेट है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 6.72-इंच का LCD पैनल है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 391ppi है, टच सैंपलिंग रेट 120Hz है, और पीक ब्राइटनेस 1,050 nits तक है। इसे भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए सिंगल स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में ऑफर किया जाएगा।
Moto G57 Power 5G Power की कीमत, उपलब्धता
Moto G57 Power 5G की कीमत इसके अकेले 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 14,999 रुपए है। हालांकि, एक इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, हैंडसेट 12,999 रुपए की डिस्काउंटेड कीमत पर मिलेगा, जिसमें बैंक ऑफर और स्पेशल लॉन्च डिस्काउंट शामिल है।
नया स्मार्टफोन भारत में 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया ऑनलाइन स्टोर और दूसरे रिटेल चैनल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Moto G57 Power को पैनटोन रेगाटा, पैनटोन फ्लूइडिटी और पैनटोन कॉर्सेयर कलर में पेश किया जाएगा।
Moto G57 Power स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स
Moto G57 Power डुअल सिम हैंडसेट एंड्रॉयड 16 पर चलता है। इसमें 6.72-इंच की फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 120Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,050 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले स्मार्ट वॉटर टच 2.0 को भी सपोर्ट करता है, जो गीले हाथों में इस्तेमाल और स्क्रीन रिस्पॉन्स को बेहतर बनाता है। इसमें क्वालकॉम का ऑक्टा कोर 4nm स्नैपड्रैगन 6s Gen 4 चिपसेट है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। Moto G57 Power के चिपसेट में 1.8GHz की पीक क्लॉक स्पीड वाले चार एफिशिएंसी कोर और 2.4GHz की पीक क्लॉक स्पीड वाले चार परफॉर्मेंस कोर हैं।
कैमरे के लिए, Moto G57 Power में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.8) Sony LYT-600 प्राइमरी शूटर है। इसमें 119.5-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8-मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड कैमरा और टू-इन-वन लाइट सेंसर भी है। फ्रंट में, इसमें 8-मेगापिक्सल (f/2.2) का सेल्फी कैमरा है। यह 60 fps तक 2K रिजॉल्यूशन वीडियो शूट कर सकता है।
इसमें AI-पावर्ड कैमरा फीचर्स भी हैं, जैसे शॉट ऑप्टिमाइजेशन, ऑटो स्माइल कैप्चर, मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर, रीइमेजिन ऑटो फ्रेम, पोर्ट्रेट ब्लर, पोर्ट्रेट लाइट, स्काई, कलर पॉप और सिनेमैटिक फोटो। मोटो G57 पावर कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE ब्लूटूथ 5.1, डुअल बैंड वाई-फाई, USB टाइप-C पोर्ट, GPS, A-GPS, GLONASS, गैलीलियो, QZSS और BeiDou को सपोर्ट करता है। ऑनबोर्ड सेंसर की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और ई-कंपास शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
Created On :   24 Nov 2025 6:40 PM IST















