- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- OnePlus 15R दुनिया के पहले...
आगामी हैंडसेट: OnePlus 15R दुनिया के पहले Snapdragon 8 Gen 5 चिपेसट के साथ होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus ने ऑफिशियली कन्फर्म किया है कि उसका आने वाला OnePlus 15R पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें Qualcomm का नया लॉन्च हुआ Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट होगा। दावा किया गया है कि नया SoC पिछले मॉडल के मुकाबले CPU परफॉर्मेंस में 36 परसेंट तक की बढ़ोतरी और 11 परसेंट तक बेहतर GPU आउटपुट देगा। यह भी कहा जा रहा है कि यह अपने पिछले मॉडल के मुकाबले 46 परसेंट तक बेहतर AI कैपेबिलिटी देगा। OnePlus 15R भारत में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में OnePlus Pad Go 2 के साथ लॉन्च होने वाला है। दोनों डिवाइस Amazon और OnePlus ऑनलाइन स्टोर पर मिलेंगे।
बुधवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए, OnePlus ने ऑफिशियली घोषणा की है कि OnePlus 15R नए Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ दुनिया भर में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। यह आने वाला R-सीरीज डिवाइस OnePlus 13R की जगह लेगा, जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म था।
Snapdragon 8 Gen 5 की पीक क्लॉक स्पीड 3.8GHz तक है। इसमें कंपनी का कस्टम-बिल्ट Qualcomm Oryon CPU, Adreno GPU और Hexagon NPU है। इसमें Snapdragon X80 5G Modem-RF सिस्टम के साथ 6Rx एंटीना सपोर्ट है, जिसकी पीक अपलिंक स्पीड 3.5 Gbps तक है। इसमें FastConnect 7900 मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम इंटीग्रेटेड है और यह Bluetooth 6 और Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी देता है।
नए Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के बारे में कहा जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 3 SoC के मुकाबले CPU परफॉर्मेंस में 36 परसेंट तक की बढ़ोतरी करेगा। Qualcomm ने यह भी वादा किया है कि नई चिप पिछले वाले के मुकाबले GPU परफॉर्मेंस में 11 परसेंट तक और AI परफॉर्मेंस में 46 परसेंट तक की बढ़ोतरी करेगी।
OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को ऑफिशियली लॉन्च होने वाला है। यह IP66 + IP68 + IP69 + IP69K डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आएगा। हैंडसेट Amazon पर चारकोल ब्लैक और मिंट ब्रीज़ कलर वेरिएंट में बेचा जाएगा। इसे OnePlus Pad Go 2 टैबलेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
पिछली अफवाहों में दावा किया गया था कि OnePlus 15R में डुअल रियर कैमरा यूनिट होगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। इसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले मिलने का अनुमान है। फोन की बैटरी कैपेसिटी 8,000mAh या उससे ज़्यादा हो सकती है। इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की संभावना है। फोन में 16GB तक LPDDR5x अल्ट्रा रैम और 1TB तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकता है।
Created On :   26 Nov 2025 2:49 PM IST












