न्यू स्मार्टवॉच: Huawei Watch GT 6 Pro, Watch GT 6 भारत में 21 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स

Huawei Watch GT 6 Pro, Watch GT 6 भारत में 21 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Huawei Watch GT 6 और Watch GT 6 Pro को सोमवार को चीनी टेक कंपनी की लेटेस्ट GT सीरीज स्मार्टवॉच के तौर पर भारत में लॉन्च किया गया। दोनों वियरेबल डिवाइस अभी देश में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के ज़रिए उपलब्ध हैं। Watch GT 6 Pro एक सिंगल 46mm डायल वेरिएंट में आता है, जबकि वनीला Watch GT 6 दो साइज ऑप्शन में आता है। Watch GT 6 Pro और Watch GT 6 के 46mm मॉडल में 466×466 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले है।

Huawei Watch GT 6 Pro, Watch GT 6 की भारत में कीमत, उपलब्धता

Huawei GT 6 Pro की भारत में कीमत 46mm ब्लैक और ब्राउन कलर के लिए 28,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, 46mm टाइटेनियम ऑप्शन की कीमत 39,999 रुपये है।

दूसरी तरफ, Huawei Watch GT 6 की कीमत 41mm ब्लैक, व्हाइट, पर्पल और ब्राउन कलर ऑप्शन के लिए 21,999 रुपए और गोल्ड वेरिएंट के लिए 24,999 रुपए से शुरू होती है। आखिर में, 46mm मॉडल की कीमत ग्रीन, ग्रे और ब्लैक शेड्स के लिए 21,999 रुपए है। Huawei Watch GT 6 और Watch GT 6 Pro दोनों ही देश में Flipkart और RTC India वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Huawei Watch GT 6 Pro, Watch GT 6 स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स

Huawei Watch GT 6 Pro और Watch GT 6 Android 9 या उसके बाद के वर्जन और iOS 13 या उससे नए वर्जन पर चलने वाले फोन के साथ कम्पैटिबल हैं। दोनों में 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 317 ppi पिक्सल डेंसिटी और 466x466 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन है। लेकिन, स्टैंडर्ड मॉडल के 41mm वेरिएंट में 352 ppi पिक्सल डेंसिटी वाला छोटा 1.32-इंच (466×466 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। प्रो मॉडल भी 3,000 nits तक की पीक ब्राइटनेस देता है।

Huawei के Watch GT 6 Pro में टाइटेनियम एलॉय केस है, और Watch GT 6 में स्टेनलेस केस है। Watch GT 6 Pro में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, बैरोमीटर, टेम्परेचर सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ECG सेंसर और डेप्थ सेंसर हैं, जबकि वनीला Watch GT 6 में ECG और डेप्थ सेंसर नहीं हैं। नए वियरेबल्स डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए 5ATM + IP69 रेटिंग के साथ आते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए, Watch GT 6 Pro और Watch GT 6 में Huawei का सनफ्लावर GPS, NFC, ब्लूटूथ 6, Wi-Fi, GLONASS, BeiDou, Galileo, OZSS और NavIC सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच 21 दिनों की मैक्सिमम बैटरी लाइफ, “टिपिकल यूसेज” के साथ 12 दिनों तक, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले इनेबल्ड के साथ सात दिनों तक और आउटडोर स्पोर्ट मोड में 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगी। हालांकि, 41mm Watch GT 6 14 दिनों की मैक्सिमम बैटरी लाइफ देगी।

Created On :   25 Nov 2025 9:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story