- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy Z Fold 7 का स्पेशल...
आगामी हैंडसेट: Samsung Galaxy Z Fold 7 का स्पेशल एडिशन चीन में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने तारीख का किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) इस महीने चीन में अपने गैलेक्सी Z फोल्ड 7 (Galaxy Z Fold 7) का एक नया एडिशन पेश करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि, आगामी बुक-स्टाइल फोन, फ्लैगशिप फोल्डेबल हैंडसेट का एक स्पेशल एडिशन मॉडल होने की उम्मीद है, जिसे जुलाई 2025 में भारत और ग्लोबल मोर्केट में पेश किया गया था। हालांकि इससे जुड़ी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 स्पेशल एडिशन की लॉन्च डेट
सैमसंग की चीन वेबसाइट के अनुसार, एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन 11 अक्टूबर को स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) चीन में लॉन्च किया जाएगा। टीजर इमेज का सिल्हूट गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के समान एक Z-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट का संकेत देता है। इसे गोल्डन कलर के फ्रेम के साथ ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 स्पेशल एडिशन के संभावि फीचर्स
कंपनी की ओर से सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 स्पेशल एडिशन के सभी स्पेसिफिकेशन अभी गुप्त रखे गए हैं, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि, यह गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के पतले वेरिएंट के रूप में आ सकता है। इसमें थोड़े बेहतर कैमरे और बड़े डिस्प्ले जैसे कई बदलाव भी हो सकते हैं।
बता दें कि, सैमसंग ने पिछले साल चीन में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था। यह एक पतला और हल्का डिजाइन लेकर आया था और स्टैंडर्ड मॉडल के कैमरा सिस्टम और डिस्प्ले में सुधार किया गया था।
कोडनेम आया सामने
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगामी हैंडसेट का कोडनेम सामने आया है। सैममोबाइल के अनुसार, फोल्डेबल हैंडसेट का कोडनेम W26 है और यह संभवतः केवल एक देश: चीन में ही उपलब्ध होगा। गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 स्पेशल एडिशन का भी चीन में लिमिटेड लॉन्च हुआ था और केवल चार से पांच लाख यूनिट्स के उत्पादन की उम्मीद थी।
Created On :   4 Oct 2025 4:07 PM IST












