- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQOO 15 भारत में स्नैपड्रैगन 8 एलीट...
न्यू हैंडसेट: iQOO 15 भारत में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और 7000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQOO) ने बुधवार को भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप हैंडसेट आईकू 15 (iQOO 15) लॉन्च कर दिया है। फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप 3nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से लैस है। इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी है। इसमें सिक्योरिटी के लिए 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आइए जानते हैं भारत में इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...
iQOO 15 की भारत में कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को भारत में 72,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपए है। नया हैंडसेट 1 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से सभी यूजर्स के लिए Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। iQOO 15 लेजेंड और अल्फा ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े -OnePlus 15R दुनिया के पहले Snapdragon 8 Gen 5 चिपेसट के साथ होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
iQOO 15 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 144Hz तक रिफ्रेश रेट वाली 6.85 इंच की सैमसंग M14 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो कि 2K रिजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 508 ppi पिक्सल डेंसिटी और 6,000 nits की लोकल पीक ब्राइटनेस है।
इसमें 1Hz ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी है। स्क्रीन में एंटी-रिफ्लेक्टिव फिल्म और वेट फिंगर कंट्रोल भी है, जिससे यूजर गीले या पसीने वाले हाथों से कॉल कर सकते हैं, फोटो क्लिक कर सकते हैं, वीडियो शूट कर सकते हैं और गेम खेल सकते हैं। इसमें ट्रिपल एम्बिएंट लाइट सेंसर भी हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX921 प्राइमरी शूटर है जिसमें 1/1.56-इंच सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) है। फोन में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 1/1.95-इंच टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा भी है जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम, 3.7x “लॉसलेस जूम” और 10x जूम कैपेबिलिटी है, जिसे 1/2.76-इंच सेंसर वाले 50-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ पेयर किया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 90-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में AI विजुअल और रिफ्लेक्शन इरेज फीचर भी हैं, जो स्टैंडर्ड, पोर्ट्रेट और लैंडस्केप कैमरा मोड में उपलब्ध हैं।
स्मार्टफोन Android 16-बेस्ड OriginOS 6 के साथ आता है। कंपनी फोन के लिए पांच Android अपग्रेड और सात साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 16GB तक LPDDR5x रैम के साथ क्वालकॉम का ऑक्टा कोर 3nm स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट दिया गया है। इसे एड्रेनो GPU और 512GB तक UFS4.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
iQOO 15 में 8K VC कूलिंग सिस्टम है जिसका हीट डिसिपेशन एरिया 8,000 sq mm है। पावर बैकअप के लिए इसमें 100W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है। iQOO 15 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 + IP69 रेटेड है।
Created On :   26 Nov 2025 5:21 PM IST














