- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Huawei Watch D2 भारत में ब्लड...
न्यू हुआवेई वॉच: Huawei Watch D2 भारत में ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग और स्किन टेम्परेचर मॉनिटरिंग के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक ब्रांड हुआवेई (Huawei) ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम वॉच डी2 (Huawei Watch D2) है, जिसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ ECG और स्किन टेम्परेचर सेंसर भी हैं। Huawei Watch D2 में ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) रेट और हार्ट रेट सेंसर भी हैं। यह ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध है। इसमें आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Huawei Watch D2 की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 34,499 रुपए रखी गई है। इसे ई- कॉमर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और Rtcindia.net वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह स्मार्टवॉच 5 अक्टूबर तक 33,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी।
Huawei Watch D2 के स्पेसिफिकेशन
स्मार्टवॉच में 1.82 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 480x408 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1,500 निट्स है। डिस्प्ले में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) मोड और 26 मिमी का मैकेनिकल एयरबैग है।
यह स्मार्टवॉच Android और iOS डिवाइस के साथ संगत है और इसे Huawei Health ऐप से जोड़ा जा सकता है। यूजर्स इनकमिंग कॉल का जवाब दे सकते हैं, उन्हें अस्वीकार कर सकते हैं और सीधे स्मार्टवॉच से सभी कॉल लॉग देख सकते हैं। यह नोटिफिकेशन, कॉल अलर्ट और मौसम अपडेट की जानकारी भी देता है।
Huawei Watch D2 ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग के अलावा रीयल-टाइम सिंगल-लीड ECG डेटा भी प्रदान करता है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO₂ माप, स्लीप मॉनिटरिंग, टेंशन और धमनी कठोरता का पता लगाने सहित अन्य हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी हैं।
फिटनेस के शौकीनों के लिए, Huawei Watch D2 में 80 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं और यूजर्स पेयर्ड ऐप के जरिए वॉच फेस को पर्सनलाइज भी कर सकते हैं। इसके बारे में कहा गया है कि यह सामान्य इस्तेमाल में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Huawei Watch D2 में IP68 रेटिंग है।
Created On :   3 Oct 2025 7:46 PM IST












