- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo V60e की भारत में लॉन्च डेट हुई...
आगामी हैंडसेट: Vivo V60e की भारत में लॉन्च डेट हुई कंफर्म, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) भारतीय बाजार में अगले हफ्ते अपना नया हैंडसेट वी60 ई (Vivo V60e) लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बीते दिनों इसकी घोषणा की थी। यह फोन दो अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होगा और इसका डिजाइन भी आकर्षक होगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स का नया सेट भी होगा। यह हैंडसेट 200 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरे के साथ आएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 6,500mAh की बैटरी होगी। आइए जानते हैं आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य डिटेल..
Vivo V60e भारत में कब होगा लॉन्च?
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वीवो V60 सीरीज के नए हैंडसेट के रूप में Vivo V60e आगामी 7 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा। इससे पहले ही कंपनी ने फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दे रही है। यह हैंडसेट एलीट पर्पल और नोबल गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।
Vivo V60e के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इस हैंडसेट में पतले बेजल और डायमंड शील्ड ग्लास के साथ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले भी होगा। इसमें डुअल रियर कैमरा होगा, जिसमें OIS, 30x जूम और 85mm पोर्ट्रेट इमेजिंग क्षमता वाला 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा। इसमें पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और एक ऑरा लाइट भी होगी, जो LED फ्लैश के रूप में भी काम कर सकेगी।
आगामी स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 92 डिग्री व्यू के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वीवो V60e एंड्रॉयड 15 पर आधारित फंटच OS 15 पर चलेगा। कंपनी ने फोन के लिए तीन एंड्रॉयड OS अपडेट और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।
वीवो ने यह भी पुष्टि की है कि वीवो V60e में AI कैप्शन और जेमिनी जैसे AI फीचर्स होंगे। यह AI फेस्टिवल पोर्ट्रेट, AI फोर सीजन पोर्ट्रेट और इमेज एक्सपैंडर फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगा। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग वाला होगा।
Vivo V60e की संभावित कीमत
हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वीवो V60e को भारत में करीब 28,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए होगी। जबकि, टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल में 12GB रैम+ 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकती है, जिसकी कीमत भारत में 31,999 रुपए हो सकती है।
Created On :   2 Oct 2025 9:52 PM IST












