आगामी हैंडसेट: Realme P3 Lite 4G लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, सामने आई कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme P3 Lite 4G लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, सामने आई कीमत और स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपना हैंडसेट पी3 लाइट 4जी (Realme P3 Lite 4G) लॉन्च करने वाली है। इससे पहले ही यह स्मार्टफोन पोलैंड की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कीमत, स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग में हैंडसेट को दो अलग-अलग रंगों में दिखाया गया है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज शामिल है। हालांकि, कंपनी की ओर इस इस स्मार्टफोन की लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य डिटेल...

Realme P3 Lite 4G की संभावित कीमत

इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Euro.com.pl पर 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए PLN 599 (लगभग 14,000 रुपए) की कीमत में लिस्ट किया गया है। Realme P3 Lite 4G को यहां दो कलर ऑप्शन ग्रीन और व्हाइट- में उपलब्ध कराया गया है।

Realme P3 Lite 4G के स्पेसिफिकेशन

लिस्टिंग के अनुसार, Realme P3 Lite 4G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,604 पिक्सल रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें फोटोग्राफी के लिए f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होने की संभावना है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग है। यह गूगल जेमिनी इंटीग्रेशन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर चलता है और बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 प्रोसेसर है।

Realme P3 Lite 4G में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 16GB तक वर्चुअल रैम भी है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर कहा गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चलती है और 14 घंटे तक YouTube प्लेबैक टाइम देती है।

Created On :   2 Oct 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story