- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQOO 15 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट...
आगामी हैंडसेट: iQOO 15 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की हुई पुष्टि, संभावित कीमत ऑनलाइन हुई लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी आईकू (iQOO) भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन आईकू 15 (iQOO 15) लॉन्च करने वाली है। इसकी पुष्टि हाल ही में एक टिप्सटर ने की है। इसे अगले महीने यानि कि नवंबर में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट की भारत में संभावित कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। आपको बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने iQOO 15 के टेलीफोटो कैमरे से लिए गए कुछ कैमरा सैंपल शेयर किए थे। साथ ही कंपनी के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह हैंडसेट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा। आइए जानते हैं इस आगामी फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
iQOO 15 की संभावित कीमत
टिप्सटर चैतन्य (@ChaitanyaOnTech) ने खुलासा किया है कि iQOO के अगले फ्लैगशिप हैंडसेट की कीमत अपने बीते मॉडल की तुलना में बढ़ सकती है। भारत में इस फोन को 60,000 रुपए से 65,000 रुपए की बीत की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है कि, यह अपने पिछले मॉडल से करीब 5,000 रुपए महंगा हो सकता है। बता दें कि iQOO 13 को भारत में दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 54,999 रुपए रखी गई थी।
iQOO 15 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
वीबो पर एक पोस्ट में, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने पुष्टि की है कि उसका आगामी फ्लैगशिप हैंडसेट, iQOO 15, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा। iQOO के प्रोडक्ट मैनेजर गैलेंट वी (चीनी में अनुवादित) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके खुलासा किया कि फोन में एक "बड़ी" 7-सेल वाली ब्लू ओशन बैटरी होगी, जो वायरलेस चार्जिंग को सक्षम करेगी। इसके अलावा, हैंडसेट "ग्लोबल डायरेक्ट ड्राइव पावर सप्लाई 2.0" से लैस होगा।
कंपनी के एग्जीक्यूटिव के अनुसार, नई बैटरी तकनीक स्टैंडर्ड यूजर्स को गेमिंग, वीडियो देखने और लंबे समय तक नेविगेशन के दौरान iQOO 15 को चार्ज करने की सुविधा देगा, साथ ही बैटरी की सिक्योरिटी और "इसकी लाइफ बढ़ाने" (चीनी में अनुवादित) की सुविधा भी देगा।
Created On :   2 Oct 2025 3:26 PM IST