- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor Magic 8 Pro की हैंड्स-ऑन...
आगामी हैंडसेट: Honor Magic 8 Pro की हैंड्स-ऑन तस्वीरें आई सामने, कैमरा आइलैंड और कर्व डिजाइन का हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज मैजिक 8 (Magic 8) को लॉन्च करने वाली है। इस लाइनअप में दो मॉडल को पेश किया जा सकता है। इनमें वेनिला मॉडल के अलावा एक प्रो मॉडल शामिल होगा। बीते दिनों ब्रांड ने इस लाइन ऑनर मैजिक 8 (Honor Magic 8) की पहली झलक आधिकारिक तौर पर दिखाई थी। वहीं अब इसके ऑनर मैजिक 8 प्रो (Honor Magic 8 Pro) की हैंड्स-ऑन तस्वीरें लीक हुई हैं। नई जानकारी एक टिप्सटर ने शेयर की है। तस्वीरों में Magic 8 Pro का डिजाइन अपने मानक मॉडल जैसा नजर आ रहा है।
Honor Magic 8 Pro की लीक तस्वीरों में क्या खास?
टिपस्टर Digital Chat Station (चीनी से अनुवादित) ने Weibo पर एक पोस्ट में Honor Magic 8 Pro की हैंड्स-ऑन तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें देखकर लगता है कि, हैंडसेट का डिजाइन अपने पुराने मॉडल और स्टैंडर्ड Magic 8 जैसा ही है। इसमें पीछे की तरफ एक बड़ा, गोलाकार कैमरा डेको है, जिसमें ट्रिपल सेंसर और एक LED फलैश है। कैमरा आइलैंड के अंदर AiMAGE ब्रांडिंग है, जो पुष्टि करती है कि यह इमेज को बेहतर बनाने के लिए AI का उपयोग करेगा।
तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि, Honor Magic 8 Pro क्वाड कर्व्ड स्क्रीन और कर्व्ड बैक पैनल के साथ आ सकता है। इसकी डिस्प्ले पर Honor Magic 7 Pro जैसा एक पिल-शेप्ड नॉच है। वहीं फ्रेम के दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन स्थित प्रतीत होते हैं। इसके अलावा एक अन्य तीसरा बटन भी है। वहीं, बाईं ओर खाली जगह है।
टिप्स्टर द्वारा साझा की गई तस्वीरों में से एक इसके कुछ स्पेसिफिकेशन का संकेत भी देती हैं। हैंडसेट MagicOS 10 पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है। तस्वीरों में जिस वेरिएंट को दिखाया गया है, उसमें 16GB रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आएगा, जिसकी पुष्टि हाल ही में कंपनी द्वारा भी की गई थी।
Created On :   2 Oct 2025 7:54 PM IST












