- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo X300 Pro लॉन्च से पहले...
आगामी हैंडसेट: Vivo X300 Pro लॉन्च से पहले सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, बैटरी डिटेल आई सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है। यहां हम बात कर रहे हैं वीवो एक्स 300 लाइनअप(Vivo X300 lineup) की। जिसके तहत कुल दो मॉडल को बाजार में उतारा जाएगा। इनमें स्टैंर्ड मॉडल के अलावा एक प्रो (Vivo X300 Pro) शामिल होगा। हाल ही में आगामी दोनों हैंडसेट की बैटरी कैपेसिटी का खुलासा हुआ है।
Vivo X300 सीरीज की बैटरी डिटेल
Vivo X300 और Vivo X300 Pro अल्ट्रा-फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। इनमें Vivo X200 से भी बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। दोनों ही हैंडसेट 13 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Vivo X300 में डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट के साथ 6,040 mAh की बैटरी मिल सकती है, 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।वहीं, Vivo X300 Pro में समान वायर्ड चार्जिंग क्षमता के साथ 6,510 mAh की बैटरी मिलेगी।
सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट
एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X300 Pro को एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि इन्हें जल्द ही वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा एक रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर V2514 वाला एक वीवो हैंडसेट 2 अक्टूबर को सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि यह वीवो X300 प्रो है, जिसके इसी महीने चीन में वीवो X300 सीरीज के तहत लॉन्च होने की उम्मीद है।
आधिकारिक पुष्टि
यहां बता दें कि, वीवो के एक अधिकारी ने पहले पुष्टि की थी कि स्टैंडर्ड X300 USB 3.2 डेटा ट्रांसफर प्रोटोकॉल के साथ आएगा। हालांकि, यह देखना बाकी है कि यह USB 3.2 जनरेशन 1 या जनरेशन 2 को सपोर्ट करेगा। पहले वाला 5Gbps की सैद्धांतिक बैंडविड्थ प्रदान करता है, जबकि दूसरे वाला 10Gbps तक की बैंडविड्थ प्रदान करता है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होने की संभावना है।
Created On :   4 Oct 2025 1:30 PM IST