- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy A07, Galaxy F07, and...
न्यू गैलेक्सी हैंडसेट: Samsung Galaxy A07, Galaxy F07, and Galaxy M07 4G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में अपने तीन नए गैलेक्सी हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं। इनमें सैमसंग गैलेक्सी ए07 (Galaxy A07) गैलेक्सी एफ07 (Galaxy F07) और गैलेक्सी एम07 4G (Galaxy M07 4G) शामिल हैं। तीनों ही मॉडल में एक जैसे फीचर और स्पेसिफिकेशन हैं। लेकिन, रंगों और कीमतों में अंतर है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Samsung Galaxy A07, Galaxy F07, and Galaxy M07 4G की कीमत और उपलब्धता
भारत में Galaxy A07 को 8,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रीन और लाइट पर्पल में उपलब्ध है। यह सैमसंग ऑनलाइन स्टोर के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
वहीं गैलेक्सी Galaxy F07 की कीमत 7,699 रुपए रखी गई है और यह सिर्फ ग्रीन कलर में उपलब्ध है। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। जबकि, Galaxy M07 4G एक अमेजन-एक्सक्लूसिव हैंडसेट है, जिसकी कीमत ब्लैक कलर के साथ 6,999 रुपए है।
Samsung Galaxy A07, Galaxy F07, and Galaxy M07 4G की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इन तीनों ही स्मार्टफोन में एक जैसे फीचर और स्पेसिफिकेशन हैं। इनमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की HD+ PLS LCD डिस्पले दी गई है, जो कि 720 x 1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है।
फोटोग्राफी के लिए इनमें डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें f1/8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए तीनों मॉडल में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सैमसंग के ये फोन एंड्रॉइड 15-आधारित वन UI 7 पर चलते हैं और इन्हें छह बड़े OS अपग्रेड और छह साल के सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इनमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट है।
तीनों ही स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इनमें दी गई स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए इनमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। धूल और पानी से बचाव के लिए इनमें IP54 रेटिंग मिलती है।
Created On :   4 Oct 2025 9:14 PM IST












