आईएएनएस-मैटराइज सर्वे जानें, बिहार में किस गठबंधन और किस पार्टी को मिलेगी बहुमत, किसके हिस्से आएगी कितनी सीटें

आईएएनएस-मैटराइज सर्वे  जानें, बिहार में किस गठबंधन और किस पार्टी को मिलेगी बहुमत, किसके हिस्से आएगी कितनी सीटें
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का सोमवार को ऐलान कर दिया गया है। बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग कराई जाएगी। पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे फेज में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का सोमवार को ऐलान कर दिया गया है। बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग कराई जाएगी। पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे फेज में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

वहीं, चुनाव की तारीख के ऐलान होने के साथ ही आईएएनएस-मैटराइज का सर्वे सामने आया है। बिहार में किसके सिर पर सत्ता का ताज सजेगा? इसको लेकर सर्वे में प्रदेश की जनता की राय ली गई है।

आईएएनएस-मैटराइज सर्वे के मुताबिक बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सकती है, जबकि विपक्ष गठबंधन को झटका लगता हुआ सर्वे के नतीजों में दिखाई दे रहा है। सर्वे के मुताबिक, राज्य की 243 सीटों में से एनडीए को 150-160 सीटें मिल सकती है, वहीं इंडी गठबंधन को 70 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है।

243 विधानसभा सीट वाले बिहार चुनाव में वोट शेयरिंग प्रतिशत की बात करें तो, एनडीए को 49 प्रतिशत और इंडी गठबंधन को 36 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। जिसमें एनडीए गठबंधन के अंदर आने वाली भाजपा को सबसे ज्यादा 21 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। जबकि, गठबंधन के अन्य दल जैसे जेडीयू को 18 प्रतिशत, हम को 2 प्रतिशत, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 6 प्रतिशत के साथ उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को 2 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। इस तरह से सर्वे के आंकड़े में एनडीए के खाते में कुल 49 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

वहीं, इंडी गठबंधन की बात करें तो, आईएएनएस-मैटराइज सर्वे के मुताबिक राजद को 21 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस को 8 प्रतिशत, सीपीएम (एमएल) को 4 प्रतिशत, सीपीआई को एक प्रतिशत, सीपीएम (मार्क्सवादी) को एक प्रतिशत और मुकेश सहनी को वीआईपी को एक प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।

साथ ही प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को 7 प्रतिशत, अन्य को 7 प्रतिशत और एआईएमआईएम को एक प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।

सर्वे के अनुसार, भाजपा को सबसे ज्यादा 80-85 सीटें मिलती नजर आ रही है, जबकि जेडीयू को 60-65 सीटें, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 3-6 सीट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 4-6 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी को 1-2 सीट मिलती दिख रही हैं।

वहीं, इंडी गठबंधन की बात करें तो सर्वे में राजद को सबसे अधिक 60-65, कांग्रेस को 7-10, सीपीएम (एमएल) को 6-9, सीपीआई को 0-1, सीपीएम (मार्क्सवादी) को 0-1, विकासशील इंसान पार्टी को 2-4 सीट मिलती नजर आ रही है।

इसके अलावा अन्य दलों पर नजर डालें तो, सर्वे में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 1-3, जनसुराज पार्टी को 2-5 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं बसपा और जेएमएम को 7-10 सीट मिल सकती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Oct 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story