बिहार में एनडीए की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी राजीव रंजन

पटना, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी।
राजीव रंजन ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार हर दिन बिहार के विकास को लेकर अहम फैसले ले रहे हैं और हर जिले में जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पिछले 20 वर्षों की उपलब्धियों पर 30 से 75 मिनट तक विस्तार से चर्चा कर रहे हैं और विपक्ष के उठाए मुद्दों का भी जवाब दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी कोलंबिया और तेजस्वी यादव दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं। बिहार में जमीन पर कौन सक्रिय है? राहुल और तेजस्वी से उम्र में बड़े होने के बावजूद नीतीश कुमार निरंतर सड़कों पर हैं, लोगों के बीच हैं। यह स्थिति विपक्ष के लिए शर्मनाक है और राजद के लिए यह महंगी साबित होगी।”
पटना मेट्रो परियोजना को लेकर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पटना के नागरिकों का वर्षों पुराना सपना नीतीश कुमार ने साकार किया है। उन्होंने कहा कि मेट्रो शुरू होने से राजधानी में यातायात प्रबंधन में व्यापक सुधार होगा और लोगों की दैनिक यात्रा अधिक सहज हो जाएगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘जननायक’ कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि उनके जननायक कर्पूरी ठाकुर हैं या राहुल गांधी। यह पूरा खेल आरजेडी के पाले में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने का काम किया और अब उनकी उपाधि की चोरी कर राहुल गांधी को जननायक बताया जा रहा है। कर्पूरी ठाकुर करोड़ों बिहारवासियों के दिलों पर राज करते हैं, वे उपेक्षित तबके की आवाज रहे हैं। राहुल गांधी को जननायक बताना कांग्रेस की नौटंकी है और बिहार की जनता इसका जवाब देगी।”
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा तेजस्वी यादव के लिए भी राजनीतिक अग्निपरीक्षा है और उन्हें इस पर स्पष्ट जवाब देना होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Oct 2025 5:14 PM IST