महागठबंधन में ‘ऑल इज वेल’ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निकल चुका है मृत्युंजय तिवारी

महागठबंधन में ‘ऑल इज वेल’ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निकल चुका है  मृत्युंजय तिवारी
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने उन अफवाहों पर विराम लगाया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला नहीं निकल रहा है। तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में ‘ऑल इज वेल’ है। सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निकल चुका है।

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने उन अफवाहों पर विराम लगाया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला नहीं निकल रहा है। तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में ‘ऑल इज वेल’ है। सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निकल चुका है।

राजधानी दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान राजद नेता ने कहा कि तीन से चार दिनों में सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। इंडिया ब्लॉक एनडीए से पहले सीटों का बंटवारा कर लेगा। इसीलिए, यहां सबकुछ ठीक है। एनडीए को चिंता करने की जरूरत नहीं है। एनडीए को अपने बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत है।

राजद नेता ने कहा कि महागठबंधन में किसी तरह का कोई संकट नहीं है। मुकेश सहनी हमारे साथ हैं और रहेंगे। हम तेजस्वी सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।

बिहार में चुनाव को लेकर राजद नेता ने कहा कि निर्वाचन आयोग का कर्तव्य है कि वह जिम्मेदारी और पारदर्शिता से काम करे और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे। उन्हें हमारी ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। बिहार लोकतंत्र का गढ़ है। अगर चुनाव आयोग सरकारी दबाव में काम करेगा, किसी के रिमोट कंट्रोल से चलेगा, लोगों के मताधिकार को छीनने की कोशिश करेगा या किसी को इससे वंचित करेगा, तो जन आंदोलनों के माध्यम से इसका कड़ा प्रतिरोध किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं। हालांकि, सार्वजनिक मंचों पर उनका असामान्य व्यवहार चिंता का विषय बन गया है। तेजस्वी यादव ने एक वीडियो साझा कर सवाल उठाया है कि मुख्यमंत्री की वर्तमान स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है और किस कारण ऐसा हुआ है।

उन्होंने दावा किया है कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है, वो बीमार हैं। कुर्सी पर बने रहने के लिए वो अब ठीक नहीं हैं। लोग अपने स्वार्थ के लिए उनके नाम को आगे कर रहे हैं। बिहार की जनता सबकुछ देख रही है और विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Oct 2025 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story