'बिग बॉस' हाउस से बाहर आते ही एक साल में बदल गई जिंदगी शिल्पा शिरोडकर

बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही एक साल में बदल गई जिंदगी  शिल्पा शिरोडकर
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर पिछले साल 'बिग बॉस-18' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं। इससे पहले उनका करियर ग्राफ नीचे जा रहा था। कई सालों से उनकी कोई फिल्म नहीं आई।

मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर पिछले साल 'बिग बॉस-18' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं। इससे पहले उनका करियर ग्राफ नीचे जा रहा था। कई सालों से उनकी कोई फिल्म नहीं आई।

अब शिल्पा शिरोडकर ने बताया है कि उनका करियर पटरी पर आ गया है। इसका श्रेय सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को जाता है।

'बेवफा सनम' की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर ‘बिग बॉस’ से अपने कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे इस शो में हिस्सा लेने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई।

इस शो में बिताए अपने दिनों को याद करते हुए शिल्पा शिरोडकर ने लिखा, "एक साल पहले मैंने उस घर में कदम रखा था, जिसने मेरी जिंदगी को नई दिशा दी। बिग बॉस 18 की दुनिया। पीछे मुड़कर देखती हूं, तो वे मेरे जीवन के सबसे कठिन, रोमांचक और अंततः सबसे खूबसूरत पल लगते हैं। मैं उस अनुभव को किसी भी चीज से बदलना नहीं चाहूंगी।"

अपने साथी कंटेस्टेंट और बिग बॉस टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिल्पा शिरोडकर ने आगे लिखा, "बिग बॉस टीम, मेरे परिवार (साथी कंटेस्टेंट), और सभी फैंस, इस सफर को इतना खास बनाने के लिए दिल से शुक्रिया। सलमान खान का खास तौर पर आभार, जिनका मार्गदर्शन मेरे लिए अनमोल रहा। मैं हमेशा बिग बॉस और उनके होस्ट की प्रशंसक रहूंगी! और आप तो जानते ही हैं, अगर कभी घर के दरवाजे फिर से मेरे लिए खुलें, तो मैं बिना देर किए दौड़कर वापस आ जाऊंगी।"

इस पोस्ट के साथ शिल्पा शिरोडकर ने सलमान खान के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है। इसमें वह एक नकली कार में उनके साथ बैठी दिखाई दे रही हैं। पोस्ट में उन्होंने कई वीडियो भी शेयर किए हैं। इनमें वह ‘बिग बॉस’ हाउस में साथी कंटेस्टेंट के साथ अलग-अलग टास्क परफॉर्म करती दिख रही हैं।

बता दें कि शिल्पा शिरोडकर फिनाले से कुछ दिन पहले 'बिग बॉस' के घर से बाहर हो गई थीं। उस सीजन में करण वीर मेहरा ने ट्रॉफी उठाई थी।

शिल्पा शिरोडकर बहुत जल्द बहुचर्चित सुपरनैचुरल ड्रामा ‘जटाधारा’ में सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू के साथ नजर आएंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Oct 2025 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story