बिहार चुनाव पर बोले तारिक अनवर, 'परिवर्तन चाहती है जनता'

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। इस बार बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे। इसे लेकर कांग्रेस सांसद तारीक अनवर ने कहा कि चुनाव की तारीख का लंबे समय से इंतजार था।
कांग्रेस सांसद तारीख अनवर ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि बिहार के लोग इस बार परिवर्तन चाहते हैं। प्रदेश में नीतीश कुमार और डबल इंजन का शासन पूरी तरह से जनविरोधी रहा है। इस दौरान गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ी है।
अनवर ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। यह दो चरणों में किया जाएगा। कम चरणों में चुनाव होने से खर्च कम होता है।
उन्होंने कहा कि पहले चुनाव की तारीखों की घोषणा प्रधानमंत्री की यात्रा को ध्यान में रखते हुए की जाती थी। उनको किस जगह पर शिलान्यास करना है, किसका उद्घाटन करना है, इस पर ध्यान दिया जाता था, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। चुनाव के बीच में पीएम की जो यात्रा होती है, वह मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश होती है।
कांग्रेस सांसद तारीख अनवर ने कहा कि हमने कभी एसआईआर का विरोध नहीं किया, क्योंकि चुनाव आयोग मतदाता सूची का रिव्यू करता रहता है, लेकिन एसआईआर की जो प्रक्रिया अपनाई गई थी, वह गलत थी। ऐसा प्रतीत होता था कि कहीं न कहीं कोई साजिश हो रही है।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। तमाम राजनीतिक दलों ने आयोग से छठ महापर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने की अपील की थी, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने मत का इस्तेमाल कर सकें। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे।
बता दें कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे। पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ था। मतगणना 10 नवंबर को हुई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Oct 2025 10:44 PM IST