उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था फेल, दलितों और मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ा इमरान मसूद

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक दलित युवक की निर्मम हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है और दलितों, महिलाओं और मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम और सांसद इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं तथा उनमें कानून का कोई डर नहीं है।
कांग्रेस नेताओं ने रायबरेली में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या की वीडियो रिकॉर्डिंग भी दिखाई, जिसे कैमरों के सामने पीट-पीटकर मार डाला गया था। उन्होंने कहा कि जब उसने दम तोड़ते हुए राहुल गांधी का जिक्र किया, तो हमलावरों ने उसका मजाक उड़ाया।
राजेन्द्र पाल गौतम ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए ऐसी घटनाओं के पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की। साथ ही, उन्होंने कहा कि इन मामलों की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में समयबद्ध तरीके से होनी चाहिए।
राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि पिछले दस वर्षों में उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचारों में चिंताजनक वृद्धि हुई है और संस्थागत भेदभाव आम बात हो गई है।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि भाजपा शासित पांच राज्यों में दलितों पर अत्याचार के मामलों में 75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिनमें से 26.2 प्रतिशत अकेले उत्तर प्रदेश में हुए हैं।
वहीं, इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि देश का संविधान खतरे में है। योगी सरकार कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूरी तरह विफल रही है। दलितों, महिलाओं और मुसलमानों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन कर रही है और राज्य में बुलडोजर अभियान जारी है। देश में कानून का नहीं, बल्कि भाजपा की विचारधारा का राज चल रहा है। भाजपा नफरत और हिंसा फैलाने वालों को संरक्षण दे रही है।
उन्होंने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की। इसके अलावा, अमेठी सांसद केएल शर्मा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की। कांग्रेस जल्द ही ऐसी घटनाओं की जांच के लिए एक दल का गठन करेगी और एक रिपोर्ट भी जारी करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Oct 2025 11:31 PM IST