बिहार जानें कौन हैं अरुण भारती, जिन्हें लोजपा (रामविलास) ने बनाया विधानसभा चुनाव प्रभारी

बिहार जानें कौन हैं अरुण भारती, जिन्हें लोजपा (रामविलास) ने बनाया विधानसभा चुनाव प्रभारी
चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है।

पटना, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है।

इस बीच, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल लोजपा (रामविलास) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सांसद अरुण भारती को चुनाव प्रभारी बनाया है। इसके अलावा, पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को सह चुनाव प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए पत्र जारी किया। उन्होंने जारी पत्र में लिखा, "चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के आदेशानुसार आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अरुण भारती, सांसद को चुनाव प्रभारी एवं पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया जाता है।"

उन्होंने कहा कि इसी के साथ पार्टी के चुनाव एवं अन्य गतिविधियों के संचालन के लिए बनाए गए प्रभारियों की सूची संबंधी परिपत्र (पत्रांक एलजेपी-रामविलास/एनएसजी/8275 दिनांक 24.11.2024) को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

बता दें कि अरुण भारती बिहार के जमुई के सांसद हैं, जबकि राजू तिवारी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष हैं। अरुण भारती लगातार पार्टी की नीतियों और संदेशों को लेकर लोगों के बीच पहुंचते रहे हैं और विपक्ष पर हमलावर भी रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) "बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट" विजन के लक्ष्य के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती रही है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने छठ पूजा के बाद चुनाव की तारीखें तय की हैं। पहले चरण में बिहार में छह नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। इससे पहले चुनाव आयोग की टीम के साथ बैठक में जदयू और राजद समेत कई राजनीतिक दलों ने चुनाव की तारीखें छठ पूजा के बाद रखने का आग्रह किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Oct 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story